Posted inबॉलीवुड

दीपिका (ब्राह्मण), सोनाक्षी (बिहारी) और आलिया…..जानें इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की जाति

Deepika (Brahmin), Sonakshi (Bihari) And Alia...know The Caste Of These 5 Bollywood Actresses
Deepika (Brahmin), Sonakshi (Bihari) and Alia...know the caste of these 5 Bollywood actresses

Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कलाकारों ने अपनी कला से दुनिया भर में नाम और शोहरत कमाई है. उन्हें किसी की पहचान की ज़रूरत नहीं है, उनका नाम ही एक ब्रांड बन गया है, लेकिन फैन्स के मन में हमेशा ये सवाल रहता है कि ये अभिनेत्रियां (Actress) किस जाति से ताल्लुक रखती हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि ये पांचों अभिनेत्रियां किस जाति से ताल्लुक रखती हैं?

इस जाति से हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण आज के समय की सबसे मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Actress) में गिनी जाती हैं. दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था. दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जबकि उनकी बहन पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हैं. दीपिका चितपावन सारस्वत ब्राह्मण समुदाय से हैं. पादुकोण उपनाम कर्नाटक के कुंदापुरा तालुका के पादुकोण गांव से लिया गया है.

दीपिका की मातृभाषा कोंकणी है क्योंकि वह कोंकणी भाषी ब्राह्मण हैं. दीपिका ने 2018 में अभिनेता रणवीर सिंह से सिंधी और कोंकणी दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी. सितंबर 2024 में दीपिका और रणवीर को एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा.

Also Read….एशिया कप के ऐलान के अगले दिन ही टीम से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

सोनाक्षी सिन्हा का धर्म

हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री (Actress) सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 को को पटना में हुआ था. सोनाक्षी, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं, जो बिहार से हैं. वो एक प्रमुख अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं, और एक्ट्रेस की मां पूनम सिन्हा (विवाह-पूर्व सिंधी उपनाम चंदिरामनी), जो एक सिंधी हैं. एक्ट्रेस के दो जुड़वां भाई, लव सिन्हा और कुश सिन्हा की तीन संतानों में सबसे छोटी हैं.

सोनाक्षी ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्य विद्या मंदिर, मुंबई से पूरी की और श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसे महिला विश्वविद्यालय, मुंबई, महाराष्ट्र से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. सोनाक्षी सिन्हा 23 जून 2024 को अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की.

आलिया भट्ट और करीना का कास्ट

Cast Of Alia Bhatt And Kareena

एक्ट्रेस (Actress) आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई, भारत में हुआ था. उनके पिता महेश भट्ट एक फिल्म निर्देशक हैं और गुजराती ब्राह्मण मूल के हैं. आलिया की माँ सोनी राजदान एक ब्रिटिश अभिनेत्री और जर्मन-ब्रिटिश मूल की कश्मीरी पंडित हैं. आलिया के पास ब्रिटिश नागरिकता है. आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल, 2022 को पंजाबी हिंदू रणबीर कपूर से शादी की है. आलिया भट्ट की एक बेटी है जिसका नाम रिया कपूर है. उन्होंने 6 नवंबर 2022 को रिया को जन्म दिया. करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था.

कपूर का जन्म एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था, उनके पिता रणधीर कपूर और माँ बबीता हैं. करीना कपूर ने 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की, जो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. करीना ईसाई धर्म को फॉलो करती हैं.

प्रियंका चोपड़ा का रिलिजन

प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को झारखंड के जमशेदपुर शहर में हुआ था. एक्ट्रेस (Actress) के पिता अशोक चोपड़ा पंजाबी हिंदू थे, और उनकी मां मधु चोपड़ा झारखंड से हैं, जो एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बरेली शहरों और विदेश में हुई. प्रियंका चोपड़ा ने 1 दिसंबर 2018 को अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की थी. उन्होंने 2022 में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती को जन्म दिया।

बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version