Posted inबॉलीवुड

आठ साल की उम्र में दीपिका पादुकोण ने किया था पहला विज्ञापन ,आज एक फिल्म के लिए चार्ज करती है इतना

आठ साल की उम्र में दीपिका पादुकोण ने किया था पहला विज्ञापन ,आज एक फिल्म के लिए चार्ज करती है इतना

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही हर रोज नए -नए खुलासे हो रहे है। एनसीबी हर दिन नामी -गिरामी एक्टर्स के नाम सामने ला रही है। जिन पर ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं। एनसीबी ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती सहित कई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर चुकी है। वही अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं। दीपिका पादुकोण की 3 साल पुरानी एक चैट वायरल हो रही है जो कि उनके मैनेजर के साथ है। यह चैट 2017 की है। अब एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को समन भेज दिया है। दीपिका को एनसीबी के सवालो का जवाब देना ही होगा।

ऐसा है दीपिका का पारिवारिक जीवन

दीपिका का जन्म पांच जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था। उनके पिता प्रकाश पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। दीपिका की मां उज्जला पादुकोण एक ट्रैवल एजेंट थीं। दीपिका की एक छोटी बहन भी है। जो एक गोल्फर हैं। जिनका नाम है अनिषा पादुकोण है। जानकारी के अनुसार दीपिका जब 11 महीने की थीं तब उनका परिवार बंगलूरू आ गया था। दीपिका अकसर अपने घर बंगलूरू जाती रहती हैं। इस समय दीपिका एक फेमस बॉलीवुड अभिनेत्री है।

एक फिल्म के इतने चार्ज करती है दीपिका

दीपिका का दिलचस्पी बैडमिंटन की ओर थी और वह पहले नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। दीपिका ने मात्र आठ साल की उम्र में पहली बार एक विज्ञापन में काम किया था और इसी ऐड को करने के बाद दीपिका को एहसास हो गया था कि उनकी रुचि बैडमिंटन में नहीं बल्कि अभिनय में है। सूत्रों के अनुसार दीपिका इस समय एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करती है। बात करे दीपिका के वर्कफ़्रंट की तो दीपिका ने कई हिट फिल्मे दी है। इस समय भी दीपिका फिल्म शूटिंग के लिए गोवा में ही है। बता दे एनसीबी का समन मिलने के बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है।

Exit mobile version