ड्रग्स मामले में फंसने के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली बार किया ये पोस्ट

साल 2020 एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए काफी भारी रहा है. दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं लेकिन ड्रग्स केस में नाम आने के बाद से वह सोशल मीडिया से दूर थीं। अब पूछताछ के इतने दिनों बाद दीपिका ने पहला सोशल मीडिया पोस्ट किया है। दीपिका से एनसीबी के अधिकारियों ने पिछले महीने लंबी पूछताछ की थी. एक वायरल चैट की वजह से दीपिका को ड्रग्स केस में एनसीबी के सवालों का जवाब देना पड़ा था.

एनसीबी के पूछताछ के बाद दीपिका का पहला पोस्ट

एनसीबी के पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली बार सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है. वे एक महीने बाद फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं. उन्होंने अपने दोस्त और कलाकार प्रभास को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रभास की फोटो शेयर करते हुए लिखा है.

प्रभास के लिए लिखा ये मैसेज

तुम हमेशा स्वस्थ और खुश रहो. उम्मीद करती हूं ये साल तुम्हारे के लिए बेहतरीन साबित होगा. अब वैसे प्रभास के लिए तो ये साल हर मायने से लाजवाब है.’

प्रभास  दीपिका संग भी करने जा रहे काम

प्रभास की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में आदीपुरुष से लेकर राधेश्यम तक, कई मेगा बजट फिल्में पाइपलाइन में हैं. इस लिस्ट में प्रभास एक फिल्म दीपिका पादुकोण संग भी करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम तो नहीं बताया गया है, लेकिन खुद दीपिका ने कुछ महीने पहले इस स्पेशल फिल्म का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वे साउथ सुपरस्टार संग काम करने के लिए उत्साहित हैं.

वहीं दीपिका पादुकोण की बात करें तो वे शकुन बत्रा की एक फिल्म पर काम कर रही हैं. फिल्म में दीपिका पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे संग काम करने वाली हैं. पिछले महीने तक एक्ट्रेस उस फिल्म की शूटिंग गोवा में कर रही थीं.दीपिका को कुछ दिनों पहले ही एनसीबी पूछताछ के लिए शूटिंग बीच में रोक कर आना पड़ा था।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

डोनाल्ड ट्रंप को लेकर पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनियल का खुलासा |

सेक्सी अंदाज़ के लिए जाती है बिग बॉस 14 की ये कंटेस्टेंट |

बिहार का ये किसान अपने खेत में पैदा करता है ऐसा चावल, जो पक जाता है ठंडे पानी में |

“मिर्जापुर 2” के ये दमदार डॉयलॉग्स बन चुके हैं सबकी पहली पसंद |

माधुरी दीक्षित ने इस एक्टर की वजह से कभी नहीं की अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *