Posted inबॉलीवुड

टीवी के इतिहास की हिट हीरोइन बनीं ये एक्ट्रेस, लेकिन आज रील के सहारे कमा रही हैं दो वक्त की रोटी

Deepika-Singh-Today-Tvs-Hit-Heroine-Is-Earning-Two-Meals-A-Day-With-The-Help-Of-Reels

Deepika Singh: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने स्टार प्लस के फेमस शो दीया और बाती हम में एक संस्कारी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई। ये सीरियल काफी फेमस हुआ था। दीपिका सिंह (Deepika Singh) की इस सीरियल में एक्टिंग को काफी सराहा गया था। हालांकि शादी के बाद एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से दूरी बना ली थी।

जिसके बाद वह फिर से सीरियल की दुनिया में वापसी कर चुकी है। वह कलर्स के ‘मंगल लक्ष्मी’ नाम के नए शो में नजर आ रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्यों?

Deepika Singh को किया गया ट्रोल

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने जब शादी के बाद टीवी की दुनिया से ब्रेक लिया था तो इस दौरान भी वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्ट रही थीं। टीवी से ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर रील बनाना शुरू किया था। जिनमें वह अक्सर डांस करती हुई नजर आती हैं। लेकिन अक्सर उन्हें इसके लिए ट्रोल किया जाता है।

दरअसल एक बार एक्ट्रेस ने श्रेया घोषाल के वायरल गाने यम्मी यम्मी के स्टेप्स को रीक्रिएट किया था। जिसे देखने के बाद लोग एक्ट्रेस पर भड़क गए थे और उनके इस अंदाज को देख ट्रोल्स ने उनकी खूब टांग खिंचाई की थी और तरह-तरह के कमेंट किए थे।

Deepika Singh पर भड़के यूजर्स

दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों मंगल लक्ष्मी सीरियल में नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस को जब भी समय मिलता है तो वह रील बनाने लग जाती हैं। दीपिका ने शो के कॉस्ट्यूम में जब यम्मी यम्मी गाने पर डांस किया था तो उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी और अपने बालों को जूड़े में बांध रखा था और वह जैकलीन फर्नांडीस के स्टेप्स को देसी स्टाइल में करती नजर आईं। इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया।

एक यूजर ने पूछा – ऐसी अजीब रील्स क्यों बनाती हो। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बस दीदी बहुत हो गया…आज बता ही दो, आखिर क्या मजबूरी है।’ एक और ने लिखा – ‘इस एक्ट्रेस को हर ट्रेंड को बर्बाद करने की आदत है।’

Deepika Singh ने ट्रोल्स को दिया जवाब

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने ट्रोलिंग को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान जवाब दिया। दीपिका ने बताया कि कई बार लोग सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर उन्हें ट्रोल किया करते थे। मगर अब एक्ट्रेस ने इस ट्रोलिंग का अपने अंदाज में जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा – मुंबई आने से पहले मैंने दिल्ली में बहुत स्ट्रगल किया है।

साल 2005 से मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थी और 2011 में मुझे मेरा पहला ब्रेक मिला। इस दौरान मैने थिएटर, एक्टिंग वर्कशॉप किए। मेरे गुरु पंकज जी ने मुझे एक बात सिखाई थी कि एक एक्टर को कभी शर्म नहीं आती है।

घरेलू टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्तान कटा रहा नाक, बल्ला चलाना ही भूल गया ये सुपरस्टार, पिछली 3 पारी में बनाए सिर्फ 14 रन

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता – Deepika Singh

उसे कोई डर नहीं होता, जब वो नुक्कड़ नाटक करता है तब वो सबके सामने खुलकर एक्टिंग करता है। मैंने जब भी सोशल मीडिया पर खुद को पेश किया है बतौर एक्टर पेश किया है। मेरे लिए डांस में भी मेरी एक्टिंग थी। दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने आगे कहा कि जब मैं सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती हूं तो मैं नुक्कड़ नाटक के एक्टर की तरह सोचती हूं।

अगर किसी को मेरा डांस पसंद नहीं आता तो वो उनका प्वाइंट ऑफ व्यू है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं लोगों की कड़वी बातों को सीरियसली नहीं लेती। लेकिन लोग मुझे सीरियसली ले रहे हैं ये देखकर अच्छा लगता है।

ये भी पढ़ें: वरूण धवन ने सरेआम उतारी आलिया भट्ट की इज्जत, भरी भीड़ में कपूर खानदान की बहू रोने लगी थी फू-फूटकर

Exit mobile version