Posted inबॉलीवुड

फिटनेस की चाह या लापरवाही? Shefali Jariwala की मौत में एंटी-एजिंग दवाओं की जांच जारी, जानिए क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Desire For Fitness Or Carelessness? Know What Shefali Jariwala'S Post-Mortem Report Says
Desire for fitness or carelessness? Know what Shefali Jariwala's post-mortem report says

Shefali Jariwala: बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत ने सभी को चौंका दिया है. कांटा लगा गर्ल महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं. उनकी मौत कैसे हुई, इसे लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है. शुरुआती तौर पर कहा जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है.

पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम भी कराया है। तो चलिए आगे जानते हैं कि क्या मौत एंटी एजिंग दवा लेने की वजह से हुई या पोस्टमार्टम में कोई और वजह सामने आई है?

एंटी एजिंग मेडिसिन से हुई मौत?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एफएसएल टीम ने शेफाली के घर की तलाशी के दौरान एंटी एजिंग शीशियां, विटामिन इंजेक्शन और गैस्ट्रिक संबंधी दवाएं जब्त की हैं. इन दवाओं से संभावित मेडिकल रिएक्शन या दवा के साइड इफेक्ट के पहलू को जांच के केंद्र में ला रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक शेफाली के पति पराग, उसकी मां, घरेलू सहायिका (नौकर) और बेलव्यू अस्पताल के डॉक्टर समेत 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सभी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।

Also Read…‘मैंगो मैन’ का कमाल, एक ही पेड़ पर उगाए 300 से ज्यादा किस्मों के आम, अब मिला पद्मश्री का सम्मान

जानें पोस्टमार्टम की सच्चाई

आपको बता दें कि एक्ट्रेस शिफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है लेकिन क्या कोई और वजह भी हो सकती है जिसकी सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है. मुंबई पुलिस के अनुसार अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फिलहाल सुरक्षित रख लिया गया है और इस स्तर पर कोई साजिश या संदिग्ध पहलू सामने नहीं आया है। प्रारंभिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन जांच अभी भी जारी है।

अचानक Shefali ने दुनिया को कहा अलविदा

Shefali Jariwala

जांच में पता चला है कि रात करीब 10-11 बजे अचानक उसका शरीर कांपने लगा और वह गिर गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। उस समय घर में शेफाली, उसका पति पराग और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मां के साथ कुछ अन्य लोग मौजूद थे। जब तक ये लोग शेफाली को अस्पताल ले गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Also Read…पंत-केएल का पत्ता कटा! T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत ने चुने दो नए विकेटकीपर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version