Posted inबॉलीवुड

अरबपति होने के बाद भी सादगी में रहना पसंद करती है ये एक्ट्रेस

अरबपति होने के बाद भी सादगी में रहना पसंद करती है ये एक्ट्रेस

दोस्तों इंसान की पहचान उसका पहनावा बोलचाल इत्यादि से होता है पर ये हमेशा सही हो ऐसा नही हो सकता कभी किसी के पहनावे से हम उसे जज नही कर सकते. क्योकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो करोड़पति होते हुए भी एकदाम सधारण जिन्दगी जीते है. जिससे कि उसकी शख्सियत का पता नही चल पाता है आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो करोड़पति की बीवी है उसके बाद भी उनकी सादगी वैसे ही बनी हुई है जैसे कभी थी उन्होंने इतनी अमीर होने के बाद भी अपने पहनावे और सादगी को नहीं छोड़ा खास बात यह है कि वह अपने पहनावे में हमेशा इंडियन कॉस्टयूम को ही पहनना पसंद करती हैं.

फिल्म”अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” से डेब्यू किया

इंडियन ब्यूटी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की बात कर रहें है,जो वर्तमान मे अभिनेत्री के तौर पर नही बल्कि फिल्म निर्माता और निर्देशक के तौर पर बॉलीवुड मे काम कर रही है। फिर भी दिव्या के चाहने वालों की कमी नहीं है लोग दिव्या को बेहद पसंद करते हैं, दिव्या ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सन 2004 मे फिल्म ”अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” से डेब्यू किया था।

फिल्म यारियां से निर्देशन में कदम रखा

 

फ़िलहाल दिव्या ने बॉलीवुड में फिल्मो में काम करना बंद कर दिया है,पर दिव्या को लेकर उनके फेन्स का प्यार आज भी वैसा ही है,

दिव्या ने बॉलीवुड में अभिनेत्री की पहचान बनाई,पर जल्द ही उन्होंने ये काम करना बंद कर दिया और उन्होंने निर्देशन का काम संभाला और उन्होंने फिल्म यारियां से निर्देशन में कदम रखा.ये लोगो को खूब पसंद आयी.

दिव्या T-series के मालिक भूषण कुमार की पत्नी

दिव्या का स्टाइल और दिव्या की सादगी उनके फैंस को बहुत पसंद आती है दिव्या t-series के मालिक भूषण कुमार की पत्नी है, इसके बाद भी उनका पहनावा बिल्कुल सांस्कृतिक है अरबपति की पत्नी होने के बावजूद भी वह अपने संस्कार ना भूलते हुए हमेशा हिंदुस्तानी कपड़े ही पहनती हैं,दिव्या को ज़्यदातर सादे कपड़ो में ही देखा जाता है, एक बात तो है इंडियन ड्रेसेस में दिव्या जी कमाल की लगती है।

 

 

 

ये भी पढ़े:

बाबा का ढ़ाबा स्कैम मामले में गौरव ने शेयर की अपनी बैंक स्टेटमेंट |

दीपिका और रणवीर की शादी में जबरदस्ती पहुंची थी ये एक्ट्रेस |

शादी में बाधा पैदा करने पर लड़के ने पड़ोसी की दुकान पर चलवाई जेसीबी |

संगीता और श्वेता के इन हॉट फोटोशूट को देख हिल गई थी टीवी इंडस्ट्री, एकांत में देखें |

काजल अग्रवाल ने शाही अंदाज में मनाया शादी का रिसेप्शन, देखें तस्वीरें |

Exit mobile version