Posted inबॉलीवुड

सुहागन होकर भी करवाचौथ का सुख नहीं भोग पाएगी TV की ये हसीना, सैंया निकला झूठों का बड़ा सरताज

Despite Being A Married Woman, This Tv Actress Will Not Be Able To Enjoy Karva Chauth, Separated From Her Husband

TV Actress: देशभर में  20 अक्टूबर को हर सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। ऐसे में बॉलीवुड और टीवी की हसीनाएं भी भूखे प्यासे पति के लिए व्रत करेंगी। हालांकि इस साल टीवी की एक ऐसी भी हसीना है जो सुहागन होकर भी इस व्रत (Karwa Chauth 2024) का सुख नहीं भोग पायेंगी। जिन्होंने अपने पति को तलाक देकर इस व्रत से छुट्टी पा ली है। आइए जानते है कौन है टीवी (TV Actress) की वो एक्ट्रेस…

एक साल भी नहीं चली दूसरी शादी

Dalljiet Kaur

हम जिस टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) की बात कर रहें है वो कोई और नहीं बल्कि ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) है। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ इन दिनों उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। पहले पति शालीन भनोट से तलाक के बाद 2023 में उन्हें दूसरी बार प्यार हुआ और नया चैप्टर शुरू करते हुए केन्या के रहने वाले बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी कर ली। मगर यह रिश्ता एक साल भी नहीं चला।

पति पर लगाए आरोप

Dalljiet Kaur

शादी के करीब 10 महीने के अंदर ही दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) केन्या छोड़ भारत आ गईं। पहले तो उन्होंने निखिल के साथ अपने अलग होने की खबरों पर चुप्पी साधी रखी, लेकिन जब से उन्होंने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और शादी न मानने का आरोप लगाया है, तब से वह खुलकर इस बारे में बात कर रही हैं। कुछ समय पहले निखिल को मुंबई में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ भी स्पॉट किया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हे ंखूब खरी-खोटी सुनाई थी। अब एक्ट्रेस ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए निखिल की एक फोटो शेयर की है।

Dalljiet ने पति के खिलाफ दर्ज कराई

Dalljiet Kaur

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपने पति के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। दलजीत ने आईपीसी की धारा 85 और 316 (2) के तहत पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसका सीधा मतलब ये है कि दलजीत ने अपने पति निखिल पर धोखेबाजी और जुल्म करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि दलजीत कौर ने बीते साल मार्च में निखिल पटेल के साथ शादी की थी। शादी के 10 महीने बाद ही एक्ट्रेस पति को छोड़कर अपने घर लौट आईं। दलजीत के वापस आने की निखिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया गया। हालांकि निखिल ने भी कई बार अपने पोस्ट में SN कैप्शन में लिखकर इसका हिंट दिया और अब हाल ही में निखिल ने इन खबरों को कंफर्म कर दिया है।

सलमान खान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई से मिली एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali, गैंगस्टर को दिया मदद का ऑफर

Exit mobile version