Posted inबॉलीवुड

मुस्लिम होकर भी बप्पा के भक्त हैं ये सितारे, हर साल गणेश चतुर्थी पर धूमधाम से करते हैं पूजा

Despite Being Muslims, These Stars Are Devotees Of Bappa
Despite being Muslims, these stars are devotees of Bappa

Ganesh Chaturthi: गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi) आ गया है और हर साल की तरह इस बार भी देशभर में बप्पा का स्वागत बड़े ही उत्साह के साथ किया जा रहा है. खासतौर पर महाराष्ट्र में गणपति उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक कई सेलेब्स भी गणेश उत्सव मनाते नज़र आते हैं.

दिलचस्प बात यह है कि कई मुस्लिम सितारे भी हर साल गणेश उत्सव धूमधाम से मनाते हैं. इस बीच आइए जानते हैं कौन हैं वो सितारे जो मुस्लिम होते हुए भी बप्पा के भक्त हैं?

ये खान स्टार घर में लाते गन्नू

Salman Khan’S Ganesh Chaturthi

सलमान खान की बहन अर्पिता हर साल अपने घर गणपति का स्वागत करती हैं. सलमान खान भी पूरी आस्था के साथ इस उत्सव में हिस्सा लेते हैं. इस दौरान सुपरस्टार और उनका पूरा परिवार बप्पा की भक्ति में डूबा नजर आता है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान होली और दिवाली समेत सभी हिंदू त्योहार मनाते हैं. किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi) भी मनाते हैं. हर साल उनके घर में गणपति जी की स्थापना की जाती है.

Also Read…“यकीन ही नहीं हुआ…” विराट कोहली के लाइक पर अवनीत कौर का बड़ा रिएक्शन, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

हिंदू धर्म में गहरी आस्था

Sara Ali Khan

सैफ अली खान मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने करीना कपूर से शादी की है. इसलिए वे सभी हिंदू त्योहार भी मनाते हैं. गणेश उत्सव पर भी उनके घर में बप्पा का स्वागत पूरी श्रद्धा से किया जाता है. सारा अली खान हिंदू धर्म में गहरी आस्था रखती हैं. उन्हें अक्सर केदारनाथ और अमरनाथ समेत कई मंदिरों में दर्शन करते देखा जाता है. वह गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार भी बड़े उत्साह से मनाती हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने कई बार इंस्टा पर शेयर भी की हैं.

आस्था के साथ करतीं बप्पा का स्वागत

टीवी एक्ट्रेस हिना खान मुस्लिम हैं लेकिन वो गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi) बड़ी धूमधाम से मनाती हैं. इस वजह से वो अक्सर ट्रोल्स का निशाना भी बनती हैं, लेकिन हिना खान इस पर ध्यान नहीं देतीं और पूरी आस्था के साथ बप्पा का स्वागत करती हैं. सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल खेमू के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी पर घर पर गणपति की स्थापना की थी.

Ganesh Chaturthi से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version