Posted inबॉलीवुड

फ्लॉप एक्टर का टैग लेने के बाद भी हिट हैं अर्जुन कपूर की ये 3 फिल्में, हर सीन पर बजती है ताली

Despite-Being-Tagged-As-A-Flop-Actor-These-3-Films-Of-Arjun-Kapoor-Are-Hits
These 3 films of Arjun Kapoor are hits even after getting the tag of a flop actor

Arjun Kapoor: फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) 2012 से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने फिल्म इश्कजादे से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी यह फिल्म हिट रही थी. फिल्म में अर्जुन कपूर की खूब तारीफ हुई थी. एक सफल शुरुआत के बाद, अर्जुन कपूर का करियर वैसा नहीं रहा जैसा उन्होंने उम्मीद की थी.

इसके बाद इनपर फ्लॉप एक्टर का टैग भी लग गया. तो इसी बीच आइए जानें अर्जुन कपूर की वो कौन सी तीन फिल्में हैं जिनमें हर सीन में शहनाई बजती है?

Arjun Kapoor की ये 3 हिट फिल्में

Ishaqzaade

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘इश्कजादे’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. 2012 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं. यह परी की भी पहली फिल्म थी. हबीब फैसल द्वारा निर्देशित फिल्म इश्कजादे की कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी थी. 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की.

2014 में अर्जुन कपूर की फ़िल्में “गुंडे” और “2 स्टेट्स” रिलीज़ हुईं. ये दोनों ही फ़िल्में हिट रहीं. 51 करोड़ के बजट में बनी “गुंडे” ने 130.91 करोड़ की कमाई की. वहीं, 45 करोड़ के बजट में बनी “2 स्टेट्स” ने 175 करोड़ का कारोबार किया.

Also Read…बॉलीवुड हसीना को प्रेग्नेंट कर भागा ये दिग्गज क्रिकेटर, बच्चे के भी नाम देने से किया इनकार!

एक्टर की फ्लॉप मूवी

बता दें की अर्जुन (Arjun Kapoor) की हाफ गर्लफ्रेंड 2017 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म काफी चर्चा में रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म औसत रही. मुबारकां भी औसत रही. उनकी 2019 की फ़िल्में इंडियाज़ मोस्ट वांटेड और पानीपत भी फ्लॉप रहीं. इसके बाद 2021 में उनकी संदीप और पिंकी फरार रिलीज़ हुई और यह फ़िल्म भी नहीं चली.

2022 में आई ‘एक विलेन रिटर्न्स’ भी लोगों के दिलों पर जादू नहीं चला पाई. उनकी 2023 में रिलीज़ ‘कुत्ते’ और ‘द लेडी किलर’ भी फ्लॉप रहीं. उनकी 2025 में रिलीज़ ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ भी फ्लॉप रही.

स्टार किड की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की कुल संपत्ति 85 करोड़ रुपये है. सीए नॉलेज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक फिल्म में काम करने के लिए 5-7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. फिल्मों के अलावा, वह विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

वहीं उनके पास कई लग्जरी और महंगी कारें भी हैं, जिनमें 2.43 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600, 1.64 करोड़ रुपये की मासेराती लेवांटे शामिल हैं. लैंड रोवर रेंज रोवर डिफेंडर की कीमत 93.35 लाख रुपये, मर्सिडीज एमएल350 की कीमत 67.60 लाख रुपये और वोल्वो एक्ससी90 की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है।

Also Read…बाबर-रिजवान का करियर खत्म, एशिया कप से बाहर होते ही लिया T20 संन्यास का बड़ा फैसला

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version