Posted inबॉलीवुड

धनश्री वर्मा ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, चहल की ‘Sugar Daddy’ टी-शर्ट पर भी कह डाली दिल की बात

Dhanashree-Verma-Broke-Her-Silence-On-Divorce-For-The-First-Time-Also-Spoke-Her-Heart-Out-On-Chahals-Sugar-Daddy-T-Shirt
Dhanashree Verma also expressed her feelings on Chahal's 'Sugar Daddy' T-shirt

Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्टर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक इस साल की सबसे बड़ी सुर्खियों में से एक रहा. तलाक के बाद चहल ने अपना पक्ष रखा है, लेकिन धनश्री अब तक चुप थीं. अब पहली बार उन्होंने अपनी ज़िंदगी के सबसे नाज़ुक पल के बारे में खुलकर बात की है. तो चलिए आगे जानते हैं कि धनश्री वर्मा ने चहल की ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर क्या कहा?

शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर क्या कहा?

दरअसल, अदालती कार्यवाही के दौरान चहल ने एक टी-शर्ट पहनी हुई थी जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था, “अपने शुगर डैडी खुद बनो.” बाद में चहल ने खुलासा किया कि यह धनश्री को आखिरी संदेश देने का उनका तरीका था. अब कोरियोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात की.

धनश्री ने बताया कि चहल के टी-शर्ट स्टंट से पहले ही उन्हें लोगों की आलोचना का अंदाजा हो गया था. चहल की शुगर डैडी टी-शर्ट पर धनश्री ने कहा कि जब तक मैंने अपना फोन निकालकर उसे नहीं देखा, मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने सच में ऐसा किया है.

Also Read…गंदी राजनीति का शिकार हुए ये भारतीय खिलाड़ी, टैलेंट होने के बावजूद एशिया कप में नहीं मिली जगह

आखिरी दिन फूट-फूट कर रोईं धनश्री

‘Be Your Own Sugar Daddy’ Yuzvendra Chahal T-Shirt

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बताया कि पिछली सुनवाई के दौरान वह अदालत में भावुक हो गई थीं. उस दिन को याद करते हुए धनश्री ने कहा, “मुझे आज भी याद है जब मैं वहाँ खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था. हालाँकि हम मानसिक रूप से तैयार थे, फिर भी मैं बहुत भावुक हो गई.

मैं सबके सामने चीखने लगी। मैं बता भी नहीं सकती कि उस पल मुझे कैसा महसूस हो रहा था. मुझे बस इतना याद है कि मैं बस रो रही थी, चीख रही थी, चिल्ला रही थी. बिल्कुल! ये सब हुआ और चहल पहले आउट हो गए.”

कब हुई थी दोनों की शादी और तलाक?

बता दें कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में शादी की थी. दोनों की मुलाकात COVID-19 महामारी के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस सीखने के लिए कहा था. इस जोड़े ने फरवरी 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी और अदालत ने 2025 की शुरुआत में तलाक को मंजूरी दे दी. धनश्री से अलग होने के बाद, चहल कथित तौर पर कंटेंट क्रिएटर आरजे महवश को डेट कर रहे हैं.

Dhanashree Verma से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version