Posted inबॉलीवुड

युजवेंद्र चहल से अलग होते ही धनश्री वर्मा को मिला बड़ा ब्रेक, रियलिटी शो में मचाएंगी तहलका

Dhanshree Verma Got A Big Break As Soon As She Separated From Yuzvendra Chahal
Dhanshree Verma got a big break as soon as she separated from Yuzvendra Chahal

Dhanshree Verma : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब एक्ट्रेस नई वजह से सुर्खियों में हैं।

मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए धनश्री वर्मा को कई टीवी रियलिटी शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है। इन दिनों धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) का नाम चर्चा में है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब खबरें हैं कि वह रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में हिस्सा ले सकती हैं।

खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकती है Dhanshree Verma

एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स ने धनश्री (Dhanshree Verma) से संपर्क किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह इस शो की कंटेस्टेंट बन सकती हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक धनश्री की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

धनश्री पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2023 में उन्होंने ‘झलक दिखला जा 11’ में अपने डांस का हुनर ​​दिखाया था। उस दौरान युजवेंद्र चहल भी शो में आए थे और उनका हौसला बढ़ाया था, लेकिन अब दोनों की राहें जुदा हो गई हैं।

धनश्री की तरफ से नहीं आया कोई बयान

रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी के शो के अपकमिंग सीजन के लिए धनश्री (Dhanshree Verma) से संपर्क किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक धनश्री वर्मा खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स से बातचीत कर रही हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह शो की कंफर्म कंटेस्टेंट में से एक होंगी।

हालांकि अभी तक खतरों के खिलाड़ी में उनके भाग लेने को लेकर धनश्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जुलाई में शुरू हो सकता है शो

मेकर्स ने अभी तक रोमांचकारी स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में भाग लेने वाले धनश्री (Dhanshree Verma) समेत अन्य किसी भी सेलेब्स की कंफर्म लिस्ट जारी नहीं की है। रोहित शेट्टी के शो को लेकर ताजा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक KKK 15 का प्रीमियर 27 जुलाई 2025 से टीवी पर होने जा रहा है।

रोहित इस बार होस्ट की कुर्सी संभालेंगे और दर्शकों को रोमांचक सफर पर ले जाएंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी और अभी लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।

झलक दिखला जा सीजन 11 में धनश्री ने लिया था भाग

इससे पहले धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) ने 2023 में रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में भी हिस्सा लिया था। दिलचस्प बात यह है कि चहल भी एक बार शो में आए थे और धनश्री का समर्थन किया था। 2020 में शादी करने वाले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब आखिरकार तलाक ले चुके हैं।

उन्हें 20 मार्च को तलाक दिया गया था और वे पहले से ही 18 महीने से अलग रह रहे थे। तलाक के दिन, चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने पुष्टि की कि दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं।

धनश्री ही नहीं ये नाम भी चर्चा में

धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) के अलावा पारस छाबड़ा, ईशा सिंह, मल्लिका शेरावत, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, चूम दारंग, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी, भाविका शर्मा और गोविंदा की भतीजी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना के नाम सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : आखिर किस वजह से तिलक वर्मा हुए थे रिटायर आउट? मुंबई के कोच महेला जयवर्द्धने ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Exit mobile version