Posted inबॉलीवुड

जल्दबाजी में कराई गई थी Dhanush Aishwarya की शादी! इस बात से काफी नाराज थे रजनीकांत

Dhanush Aishwarya

साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने अपनी पत्नी एश्वर्या (Aishwarya) से हमेशा के लिए अलग होने का फैसला ले लिया है। अपने 18 साल के रिश्ते को तोड़ते हुए धनुष ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी  दी। इसी बीच एक ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि रजनीकांत परिवार ने Dhanush Aishwarya की शादी जल्दबाजी में कराई थी। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे वो राज जिसके बारे में आप में से बहुत कम लोगों को ही पता होगा।

जल्दबाजी में कराई गई थी Dhanush Aishwarya की शादी

साउथ सुपरस्टार Dhanush Aishwarya के जीवन का किस्सा भी कुछ अगल ही रहा है। बता दें Dhanush Aishwarya ने शादी से पहले 2 साल तक दोनों ने एक- दूसरे को डेट किया था। इस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में भी छपने लगी। जिसके खिलाफ रजनीकांत का परिवार हमेशा से था। लगातार उनके अफेयर की चर्चाओं के बीच घरवालों ने इन दोनों की शादी कराने में ही भलाई समझी। जिसके बाद ये दोनों शादी के बंधन में बंधे।

Dhanush Aishwarya की शादी काफी ग्रैंड हुई थी। हालांकि शादी के 18 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। बता दें कि Dhanush Aishwarya के दो बच्चे हैं। एक इंवेंट में एश्वर्या ने बताया था कि ”मेरे माता- पिता बहुत कंजर्वेटिव है इसलिए जल्दबाजी में मेरी और धनुष की शादी हुई थी. लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं और अपनी शादी से खुश हूं”

धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात

फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे Dhanush की Aishwarya के साथ पहली मुलाकात काफी फिल्मी थी. दोनों की पहली मुलाकात धनुष (Dhanush) की फिल्म ‘काढल कोंडे’ के रिलीज के समय हुई थी। धनुष अपने परिवार के साथ सिनेमाघर गए थे, वहां उस वक्त ऐश्वर्या भी मौजूद थी।

Dhanush ने ऐश्वर्या से तोड़ा 18 साल का रिश्ता

साउथ का पावर कपल कहे जाने वाले एक्टर धनुष(Dhanush) और सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की राहें 18 साल बाद जुदा हो गई हैं। धनुष (Dhanush) ने अपने शादीशुदा रिलेशन के खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की है। दोनों ने कहा कि वे खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं।

Exit mobile version