Posted inबॉलीवुड

धर्मेंद्र को लगा करारा झटका, 89 साल की उम्र में खानी पड़ेगी जेल की हवा, मामला जानकर पकड़ लेंगे सिर

Dharmendra-Gets-A-Huge-Shock-Will-Have-To-Go-To-Jail-At-The-Age-Of-89

Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र ने हाल ही में अपना 89वां जन्मदिन मनाया था। लेकिन अब वह एक धोखाधड़ी के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दिल्ली कोर्ट ने उन्हें और दो अन्य लोगों को गरम धरम ढाबा से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में समन जारी किया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह समन दिल्ली के व्यापारी सुशील कुमार की शिकायत दर्ज कराई और एक्टर पर आरोप लगाया कि उन्हें गरम धरम ढाबा के फ्रैंचाइजी में निवेश करने के लिए बहलाया गया था। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने उन्हें लालच देकर धोखाधड़ी की थी। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Dharmendra को जारी किया गया समन

Dharmendra

बता दें कि जज ने 5 दिसंबर को पारित समन आदेश में कहा, प्रथम दृष्टया रिकॉर्ड पर मौजूद एविडेंस से संकेत मिलता है कि आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को अपने सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और धोखाधड़ी के अपराध की सामग्री का विधिवत खुलासा किया गया। “कोर्ट ने आगे कहा, तदनुसार, सीरियल नंबर 2 (धर्म सिंह देओल), धर्मेंद्र (Dharmendra) 2 और 3 के आरोपी व्यक्तियों को धारा 420, 120बी के साथ पठित धारा 34 आईपीसी के तहत कोर्ट में पेश किया जाए। सीरियल नंबर 2 और 3 के आरोपी व्यक्तियों को बुलाया जाए। आईपीसी की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी के अपराध के लिए भी तलब किया गया है।”

अगले साल होगी मामले की सुनवाई

बता दें कि इस मामले को लेकर आगे की सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होगी। कोर्ट ने कहा कि यह बिल्कुल तय है कि समन के चरण में, अदालत को प्रथम दृष्टया मामले की जांच करने की जरूर होती है और मामले के डिमैरिट और दोषों की सावधानीपूर्वक जांच की जरूरत नहीं होती है। इस मामले में 9 अक्टूबर 2020 को अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली एक अर्जी खारिज कर दी। हालांकि, कोर्ट ने शिकायत पर संज्ञान लिया था और शिकायतकर्ता को सबूत पेश करने का निर्देश दिया था। शिकायतकर्ता सुशील कुमार की ओर से अधिवक्ता डीडी पांडे कोर्ट में मौजूद रहे थे।

मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी बार IPL 2025 खेलेंगे रोहित शर्मा, हार्दिक नहीं बल्कि इस वजह से कहेंगे टीम को अलविदा

क्या है पूरा मामला

Dharmendra

बता दें कि शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने अप्रैल 2018 के महीने में, सह-अभियुक्त ने धर्मेंद्र (Dharmendra) की ओर से एनएच-24/एनएच-9, उत्तर प्रदेश पर गरम धर्म ढाबा की फ्रेंचाइजी खोलने के ऑफर के साथ उनसे कॉन्टेकट किया था। शिकायतकरता को कथित तौर पर इस बहाने फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच दिया गया था कि दिल्ली के कनॉट प्लेस और हरियाणा के मुरथल में गरम धरम ढाबे की ब्रांचें लगभग 70से 80 लाख रुपये महीने का कारोबार कर रही थीं।

शिकायतकर्ता से वादा किया गया था कि उसे अपने निवेश पर सात फीसदी प्रॉफिट के बदले 41 लाख रुपये का इनवेस्ट करना होगा। उनसे ये भी वादा किया गया था कि उसे उत्तर प्रदेश में फ्रेंचाइजी स्थापित करने के लिए पूरी हेल्प मिलेगी। इस दौरान कई ई-मेल और मीटिंग्स भी हुई थी। वहीं कनॉट प्लेस में गरम धरम ढाबा के ब्रांच ऑफिस में शिकायतकर्ता, उसके व्यापारिक सहयोगियों और सह-अभियुक्तों के बीच एक मीटिंग भी हुई थी।

ये भी पढ़ें: इस बूढ़े शख्स के लिए श्रद्धा कपूर का धड़कता हैं दिल, लेकिन 37 की उम्र में भी इस वजह से नहीं लेना चाहती फेरे

Exit mobile version