धर्मेन्द्र ने क्यों छिपाई थी सनी देओल के शादी की बात, इन दो अभिनेत्रियों से था अफेयर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल का हाल ही में जनमदिन था. सनी ने साल 1983 में बेताब फ़िल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी , इसके बाद सनी देवल , त्रिदेव , अर्जुन , घातक , घायल , क्रोध , डर , इंडियन , बार्डर , जैसी हिट फिल्में दी . वही 2001 में आई फ़िल्म गदर एक प्रेम कथा , जो कि हमेशा से ही पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रहा है . उस समय गदर ने 97.3 करोड़ की कमाई की थी . सनी देवल की बॉलीवुड करियर के शुरुआती दिनो मे ही उनकी शादी पूजा सिंह से हो गई थी, बतादे की सनी देवल की जितनी जिंदगी फिल्मी दुनिया की है उतनी रियल लाइफ की भी.

शादी की बात छुपाई

सनी के करियर के शुरुआत में ही उनकी शादी पूजा सिंह के साथ हो गई थी लेकिन ये बात काफी समय तक देओल परिवार ने छूपाकर रखी , लेकिन उस समय सनी बॉलीवुड के नए थे , इसलिए धर्मेंद्र को लगता था कि, सनी की शादी की बात सबको पता चलने के बाद सनी के रोमांटिक हीरो की छवि पर गहरा असर पड़ेगा .

अमृता सिंह को सनी देओल से हुआ था प्यार

सनी देवल को अपनी पहली फ़िल्म बेताब की अभिनेत्री अमृता सिंह से प्यार हो गई थी , लेकिन जब सनी देवल की शादी की बात पता चलने पर अमृता सिंह उनसे दूर हो गई , बल्कि अमृता सिंह की माँ रुकसाना सुल्तान पहले से ही सनी और अमृता को साथ देख कर उनके खिलाफ थी , और इनके अलावा भी सनी देवल की माँ प्रकाश कौर को भी इस रिस्ते से ऐतराज था.

यह भी पढ़े :सनी देओल इन अभिनेत्रियों के साथ बना चुके हैं सम्बंध, एक है सुपरस्टार की पत्नी

डिंपल कपाड़िया से 11 साल तक चला अफ़ेयर

बतादे की अमृता सिंह के बाद सनी देवल की लाइफ में बॉलीवुड की मसहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया आई , आग का गोला , अर्जुन जैसी कई फिल्मों में ये दोनों एक्टर्स एक साथ काम किये , जिसके बाद इनकी भी केमेस्ट्री बहुत खूब जमी , सनी शादी शुदा होने के बाद भी डिंपल कपाड़िया के साथ काफी समय तक दोनों का अफ़ेयर रहा.

गुरदासपुर से बीजेपी सांसद है सनी देओल

सनी 2019 में राजनीती में आये और वो भाजपा के टिकट से पंजाब के गुरुदास लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और पंजाब , के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को हरा कर सनी लोकसभा पहुंचे.

यह भी पढ़े:अमृता सिंह के बारे में करीना कपूर ने कही ये चौकाने वाली बात

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

सलमान खान के भाई ने खरीदी क्रिकेट टीम, क्रिस गेल समेत ये खिलाडी होंगे टीम का हिस्सा |

कपिल ने जेनेलिया से पूछा शादी के समय फेरे लिए थे या सपथ, रितेश ने दिया मजेदार जवाब |

BIGG BOSS 14: सलमान खान से नाराज होकर रुबीना ने की शो छोड़ने की बात |

भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा चोटिल, ये 2 गेंदबाज ले सकते हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इनकी जगह |

सौतेली बहनों से नहीं हैं सनी देओल के अच्छे रिश्ते, जानिए क्या करती हैं उनकी सगी बहनें |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *