दिया मिर्जा अपनी खूबसूरती के लिए बॉलीवुड़ में काफी चर्चित रही है। आज दिया मिर्जा का जन्मदिन भी है। बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा को अपने करियर में इंडस्ट्री और फैन्स का खूब प्यार मिला। ऐक्ट्रेसस के बीच कैटफाइट की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती थीं। ऐसा ही कुछ दीया मिर्जा और करीना कपूर के बीच भी हो चुका है। आइए जानते हैं दिया मिर्जा की लाइफ से जुड़े इस इंसिडेट के बारे में….
स्पेशल ड्रेस पहनने के कारण हुई थी झड़प
एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने बताया था कि उन्हें करीना कपूर, उर्मिला मातोंडकर, नम्रता शिरोडकर को लखनऊ में एक इवेंट हिस्सा लेना था। इस मौके पर उन्हें कॉटन का सलवार-कमीज पहनना था साथ में झंडा भी कैरी करना था।
दीया ने इंटरव्यू में बताया था, करीना घाघरा-चोली के साथ हेवी जूलरी पहनना चाहती थीं। इसे उन्होंने अपने लिए स्पेशली बनवाया था। साथ ही वह नैशनल फ्लैग भी नहीं पहन रही थीं। इस बात को लेकर नम्रता शिरोडकर काफी नाराज हो गईं कि करीना अलग दिखना चाह रही हैं।
जोर से चिल्लाई थी करीना
दीया ने बताया, मैंने नम्रता से कहा कि उनका आउटफिट लेकर बाहर चली जाएं ताकि मामला अकेले में सुलझाया जा सके। तभी करीना को पता नहीं क्या हुआ। वह जोर से मुझ पर चिल्लाने लगीं, तुम होती कौन हो? तुम हो कौन नम्रता को सलाह देने वाली? मैं एकदम हैरान और बहुत परेशान थी। मैं बिना जवाब दिए कमरे से बाहर आ गई।
दीया ने बताया कि इस घटना के आधे घंटे बाद करीना की सेक्रेट्री ने आकर कहा कि करीना ने पूछा है कि क्या दीया तैयार हो गईं? कुछ वक्त बाद करीना, दीया से ऐसे बात कर रही थीं जैसे कुछ हुआ ही नहीं।
दीया बताती हैं, मैं इस नतीजे पर पहुंची कि करीना तर्कहीन, अनफेयर और लाउड लड़की है। वैसे आपको बता दें कि फिल्मों में भले ही उनकी मौजूदगी कम रही हो लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। दीया मिर्जा का नाम हिंदी सिनेमा में बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसस में शामिल है। दीया के लिए बॉलीवुड का सफर काफी मुश्किल रहा है। उनके सफल होने के पीछे लंबी संघर्ष और दिन रात की मेहनत थी।