Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आते ही अरमान मलिक को पहली पत्नी ने दिया तलाक! यूट्यूबर का टूटा दिल…….

Did Payal Malik Give Divorce? Armaan Malik Gave The Answer As Soon As He Came Out Of Bigg Boss Ott 3

Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 अरमान मलिक ने अपनी दोनों बीवियों के साथ एंट्री ली थी। उनकी पहली पत्नी दूसरे हफ्ते में ही बाहर हो गई थी। वहीं अब फिनाले से पहले ही यूट्यूबर का पत्ता शो से कट चुका है। शो में बाहर आते मीडिया वालों ने उन पर सवालों की बरसात कर दी है। इस बीच मीडिया ने अरमान मलिक (Armaan Malik) से उनकी पहली पत्नी पायल मलिक के तलाक देने पर सवाल किया है। जिस पर यूट्यूबर का हैरान करने वाला रिएक्शन सामने आया है।

Armaan Malik के तलाक की होने लगी बातें

Armaan Malik-Payal Malik

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से जब अरमान मलिक (Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल बाहर आई थीं तो उन्होंने ट्रोलिंग और हेट से परेशान होकर अपने कई व्लॉग में अरमान को तलाक देने की बात कही थी। इसके बाद बिग बॉस के घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कई रिपोर्टर ने अरमान से पायल के तलाक पर सवाल खड़े किए थे। अब अरमान मलिक बिग बॉस के घर से बाहर आ गए हैं और मीडिया के सामने पायल को तलाक देने पर खुलकर बात की है।

Armaan Malik ने पायल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी

Armaan Malik

हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अरमान मलिक (Armaan Malik) ने पायल को तलाक देने पर खुलकर बात की है। अरमान ने मीडिया से कहा, जितने मुंह उतनी बातें। इंसान कहीं ना कहीं डिप्रेस्ड हो जाता है। वो भी इंसान है मरने तक की सोच लेता है। दुनिया को चाहिए कि वो तलाक ले ले, उसमें वो खुश है। फिर भी दुनिया खुश नहीं रहेगी, मुझे कोसेंगे फिर कृतिका को कोसेंगे।

यहीं कहूंगा कि हमारे रिश्ते इतने पक्के हैं, भगवान भी जमीन पर आ जाएंगे तो भी ये नहीं टूटेंगे। जब मैं बाहर आया तो पायल कसकर मेरे गले लगी। उसे पता लग गया अब अरमान बाहर आ गया। अब मैं फ्री हूं, अब दुनिया को जो बोलना है बोलते रहो। मेरी दीवारें आ गई हैं। चारों तरफ से मुझे घेर लेंगी। कोई भी नेगेटिविटी पास नहीं आने देगी।

इस मंदिर में जीवित हैं भगवान श्री कृष्ण, वैज्ञानिक भी इस चमत्कार के आगे टेक चुके हैं घुटने, विदेशों से दर्शन करने आते हैं लोग

Armaan Malik नहीं चाहते कृतिक बने विनर

Armaan Maiik-Kritika Malik

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में पांचवे हफ्ते में अरमान मलिक (Armaan Malik) का जनता के कम वोट मिलने के कारण बाहर होना पड़ा। बिग बॉस के घर अब सिर्फ 5 कंटेस्टेंट ही बचे हैं जिसमें अरमान की पहली पत्नी कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन और रैपर नेजी हैं। वहीं अरमान मलिक बिग बॉस के घर की ट्रॉफी अपने दोस्त रणवीर शौरी को जीतते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है।

ये भी पढ़ें: कैटरीना की हमशक्ल बनकर की बॉलीवुड में एंट्री, अब बद से बदत्तर हो गया खूबसूरत एक्ट्रेस का हाल, इस तरह जी रही हैं जिंदगी…

Exit mobile version