Actor: एक ज़माना था जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का बहुत दबदबा था और फिल्म निर्माता से लेकर निर्देशक और अभिनेता तक, सभी अंडरवर्ल्ड से डरते थे। फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा भी लगा होता था और कलाकार भी वही होते थे जिनके नाम पर अंडरवर्ल्ड राजी हो जाता था.
मंदाकिनी से लेकर मोनिका बेदी तक, ऐसी कई अभिनेत्रियाँ हैं जिनके नाम कभी अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ जुड़े थे. दाऊद इब्राहिम भी मंदाकिनी और जैस्मीन धुन्ना जैसी अभिनेत्रियों पर अपना दिल हार बैठा था. तो चलिए आगे बताते हैं कौन हैं वो फेमस एक्टर (Actor) जिसका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन था.
इस एक्टर का अंडरवर्ल्ड से ख़ास रिश्ता
दाऊद इब्राहिम के पसंदीदा एक्टर (Actor) अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना या धर्मेंद्र नहीं, बल्कि ऋषि कपूर थे। इतना ही नहीं, दाऊद ने ऋषि कपूर को अपना फ़ोन नंबर भी दिया था और उन्हें चाय पर भी बुलाया था. ऋषि कपूर ने खुद अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में इस बात का खुलासा किया है। दाऊद इब्राहिम का ज़िक्र करते हुए ऋषि कपूर ने बताया कि दाऊद उनके अभिनय से बहुत प्रभावित था और उनसे मिलना चाहता था।
Also Read…गौतम गंभीर के कोच बनते ही बाहर हो गए ये 4 खिलाड़ी, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में खेलने का मौका
यहां हुई दोनों की मुलाकात
JUST IN :
🔥Unknown Men Strike Gold:India’s most wanted mafia don, Dawood Ibrahim, poisoned by “unknown men”, his condition is critical.
🔥Admitted in a hospital in Karachi.
Deep state of mourning in Pakistan & Soros Lobby in India.
🔥I.N.D.I.Alliance & Bollywood in deep shock.… pic.twitter.com/0Xl5LQjChO— मैं हूँ Sanatani 🇮🇳 🚩🚩 (@DesiSanatani) December 17, 2023
आपको बता दें कि दाऊद 2013 में आई फिल्म ‘डी-डे’ में ऋषि कपूर की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुआ था। यह फिल्म दाऊद इब्राहिम के जीवन पर आधारित थी. डी-डे में एक्टर (Actor) ऋषि कपूर की एक्टिंग देखकर दाऊद काफी खुश हुआ और उन्हें फिल्म में अपने साथ काम करने का न्योता दिया।
ऋषि कपूर की आत्मकथा के अनुसार, उनकी पहली मुलाकात दाऊद से 1988 में हुई थी. इस दौरान, वह “आशा भोसले-आरडी बर्मन नाइट” के लिए दुबई आए थे और हवाई अड्डे पर दाऊद के आदमी ने उन्हें देखा था. उस आदमी ने अपना फोन ऋषि कपूर को देते हुए कहा, “दाऊद साहब आपसे बात करेंगे।” इसके बाद उसने ऋषि कपूर से बात की और उन्हें अपने घर चाय पर भी बुलाया।
दाऊद से अपनी मुलाकात का ज़िक्र
दाऊद के आदमी ऋषि और उसके दोस्त को दाऊद के पास ले गए. दोनों को एक रोल्स रॉयस कार में ले जाया गया. एक्टर (Actor) ऋषि ने बताया था कि दाऊद सूट पहने हुए था और उसने कहा था कि वह शराब नहीं पीता, इसलिए उसने उसे चाय पिलाई। ऋषि ने कहा था, “इसके बाद हमारा चाय-बिस्कुट सेशन 4 घंटे तक चला। मैंने दाऊद से कई बातें कीं, जिसमें उसकी आपराधिक गतिविधियां भी शामिल थीं।” इसके बाद एक्टर की दाऊद से दूसरी मुलाकात साल 1989 में हुई।
ऋषि कपूर ने दाऊद से अपनी मुलाकात का ज़िक्र करते हुए लिखा- ‘वह हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करता था और मेरे प्रति प्यार और गर्मजोशी दिखाता था। लेकिन फिर सब कुछ बहुत जल्दी बदल गया. मुझे नहीं पता कि वो मेरे देश के पीछे इतना क्यों भागने लगा। मेरी उससे आखिरी मुलाक़ात एक जूते की दुकान पर हुई थी।
Also Read….गौतम गंभीर के कोच बनते ही बाहर हो गए ये 4 खिलाड़ी, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में खेलने का मौका