Posted inक्रिकेट

Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार के निधन से सदमे में अमिताभ बच्चन, कहा वो एक्टर नहीं सिनेमा के संस्थान थे…..

Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार के निधन से सदमे में अमिताभ बच्चन, कहा वो एक्टर नहीं सिनेमा के संस्थान थे.....

‘ट्रेजेडी किंग’ ने नाम से मशहूर रहे अभिनेता दिलीप कुमार जमाने को सुबकता सिसकता छोड़ चले गए। परदे पर मोहब्बत के अफसाने दर अफसाने लिखने वाले दिलीप कुमार की हालात पिछले कई साल से नाजुक चल रही थी। बीते दो महीनों उनका अस्पताल आना जाना भी लगा रहा। लेकिन, इस बार वह अस्पताल गए तो फिर कफन ओढ़कर ही घर लौटे। उनीक बेगम सायरा बानो दिन रात दिलीप कुमार की तीमारदारी में लगी रहीं और किसी बच्चे की तरह उन्हें लगातार दुलारती रहीं।

अब जब दिलीप कुमार नहीं रहे तो बॉलीवुड में भी शोक की लहर है, ऐसे में हम आपकों कुछ अभिनेताओ के ट्वीट दिखा रहे हैं, जिन्हें दिलीप कुमार के जाने का गहरा सदमा लगा है।

Exit mobile version