Posted inबॉलीवुड

शाहरूख खान के साथ दिलजीत दोसांझ का DON गाना हुआ रिलीज, तेजी से इंटरनेट पर हुआ वायरल

Diljit-Dosanjhs-Don-Song-With-Shahrukh-Khan-Released

Diljit Dosanjh: फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश भर में अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते कुछ महीनों से वह इंडिया के कई शहरों में लगातार शोज कर रहे हैं। इस बीच दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने नए वीडियो को लेकर अपडेट शेयर किया था, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान की आवाज सुनाई दे रही है। जिसे सुनकर फैंस सरप्राइज हो गए हैं और अब ये वीडियो रिलीज हो गया है।

शाहरुख ने Diljit Dosanjh के साथ गाया डॉन गाना

हाल ही में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के ऑफिशियल यूट्यब चैनल पर डॉन ऑफिशियल म्यूजिक का वीडियो शेयर किया गया है। सिंंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका अपडेट शेयर किया है। उन्होंने डॉन गाने का वीडियो शेयर किया है. जिसमें शाहरुख खान ने व्हाइस ओवर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा – आई डोंट केयर दुनिया ए कि बोलदी। सिर्फ और सिर्फ किंग खान।

इस गाने की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हेलीकॉप्टर से उतरते हुए नजर आ रहे हैं और इसमें शाहरुख खान कहते हैं, पुरानी कहावत है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए। लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए। तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची चली जाए, कभी आसमान को गंदा नहीं कर सकती।

वीडियो में नजर आईं Diljit Dosanjh की मां

शाहरुख खान ये लाइन्स बोलने के बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हेलीकॉप्टर से नीचे उतरते हैं और उसके बाद गाने की शुरुआत होती है। इस दौरान उनके विदेशी कॉन्सर्ट की झलक दिखाई देती हैं, जहां पर उनकी मां और बहन मौजूद थीं। इस कॉन्सर्ट में उनकी मां और बहन पहली बार ऑफिशियल तौर पर दर्शकों के सामने नजर आईं थी। इस क्लिप में दिलजीत और उनकी मां एक-दूसरे को गले लगाकर रोते हुए नजर आते हैं।

Diljit Dosanjh के गाने पर फैंस ने किया रिएक्ट

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – क्या फायर सॉन्ग है। वहीं दूसरे ने लिखा – फैक्ट ये है कि उन्होंने सॉन्ग मजबूत पंजाबी में बनाया है, न केवल उनकी पहचान बल्कि उनके कल्चर में उनकी जड़ों और गर्व को भी दिखाता है। वहीं शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की बात करें तो वह डॉन फिल्म में ना सही लेकिन म्यूजिक वीडियो में डॉन बनकर वापसी करने वाले हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें: आदित्य से ब्रेकअप के बाद गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं अनन्या पांडे, बस कुछ दिनों की हैं मेहमान?

IND vs AUS: बदला ब्रिस्बेन टेस्ट का समय, अब इस दिन होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकते लाइव मैच

 

 

Exit mobile version