Posted inबॉलीवुड

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने पति के साथ की ऐसी हरकत,सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल, बोले – माता होकर आप..’

Dipika-Chikhlia-Did-Such-A-Thing-With-Her-Husband-Users-Trolled-Her-Fiercely

Dipika Chikhlia: टीवी एक्ट्रेस दीपिक चिखलिया (Dipika Chikhlia) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के सीरियल रामायण (Ramayana) में उन्होंने माता सीता का किरदार निभाकर देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक्ट्रेस को लोग सीता माता के रूप में ही जानते हैं वह जहां भी जाती हैं उन्हें सीता माता के नाम से पुकारा जाता है। यही वजह है कि उनकी हर हरकत पर फैंस की नजर रहती है और कई बार वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। बता दें कि एक बार फिर से एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

पति की गोद में बैठीं Dipika Chikhlia

दरअसल, बीते 23 नंवबर को दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ कई फोटोज और वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। इन्ही में से एक वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति हेमंत टोपीवाला (Hemant Topiwala) की गोद में बैठी नजर आईं थी और बाकी फोटोज में उन्होंने पति के साथ अलग-अलग अंदाज में पोज दिए थे। लेकिन एक्ट्रेस का अपने पति की गोद में बैठना यूजर्स को पसंद नहीं आया है जिस वजह से उन्होंने दीपिका को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

Dipika Chikhlia को यूजर्स कर रहे ट्रोल

 

 

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) का अपने पति की गोद में बैठने का अंदाज फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है और वह जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘माता मैया आपको ये वीडियो शूट नहीं करनी चाहिए थी। समाज में आपकी छवि सीता मां की है न कि किसी बॉलीवुड हीरोइन की।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा – ‘सीता मैया आप ऐसी वीडियो मत डाला करों।’ एक और यूजर ने लिखा – ‘आप ऐसी वीडियो मत डाला करो पूरा इंडिया आपको भगवान मानता है।’ इसी तरह कई यूजर्स दीपिका चिखलिया को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई भी दी है।

दीपिका को आज भी सीता मां का दर्जा देते हैं लोग

बता दें कि इन दिनो दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) जीटीवी के सीरियल ‘धरतीपुत्र’ में नजर आ रही हैं। दीपिका चिखलिया को आज भी लोग सीता माता के तौर पर ही देखते हैं और उन्हें मां करके संबोधित भी करते हैं। शुरुआत के दिनों में फैंस उनके पैरों पर गिरकर आशीर्वाद लिया करते थे। हालांकि समय के साथ ऐसा होना बंद हो गया। लेकिन अब भी उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें मां कहकर सम्मान देते हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 8 फेमस एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी में भी चिलचिलाती धूप में किया काम, किसी ने ऊंट पर बैठकर की पूरी शूटींग, तो एक ने किया ये काम

विजय हजारे ट्रॉफी में अश्विन ने मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक!

 

 

Exit mobile version