Posted inबॉलीवुड

नवाबों की बेटी के साथ विदेश में हुई गंदी हरकत, सरेआम शख्स ने दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट

Dirty-Act-Happened-With-Nawabs-Daughter-Abroad-Man-Showed-His-Private-Part-In-Public

Nawab’s Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बेटी हाल ही में एक बेहद शर्मनाक और डरावनी घटना का शिकार हो गईं। नवाबों की बेटी (Nawab’s Daughter), जो अपने परिवार के साथ इटली घूमने गई थीं, वहां सड़क पर उनके साथ ऐसी गंदी हरकत हुई जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनदहाड़े एक अनजान शख्स ने उनके सामने अपना प्राइवेट पार्ट दिखा दिया। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला….

Nawab’s Daughter के साथ विदेश में हुई गंदी हरकत

Nawab’S Daughter

दरअसल हम नवाबों की जिस बेटी (Nawab’s Daughter) की बात कर रहे है, वो पटौदी खानदान की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान हैं। सोहा, हाल ही में अपने एक अनुभव को साझा करते हुए चर्चा में आ गईं। उन्होंने ने खुलासा किया कि जब वह इटली घूमने गई थीं, तो वहां उनके साथ एक बेहद शर्मनाक घटना घटी। दिनदहाड़े एक शख्स ने सड़क पर उनके सामने अपना प्राइवेट पार्ट दिखा दिया। इस घटना ने उन्हें असहज और हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपए में VIP रूम, जानिए कहां है भारत का सबसे सस्ता होटल, सुविधाएं लग्जरी होटल जैसी

एक इंटरव्यू में किया खुलासा

सोहा (Nawab’s Daughter) ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें यह देखकर धक्का लगा कि ऐसी हरकत यूरोप जैसे देशों में भी हो सकती है, जिन्हें अक्सर सुरक्षित माना जाता है। उन्होंने बताया कि हालांकि उनके पास एक तरह का विशेषाधिकार है, क्योंकि वह एक जानी-मानी हस्ती और नवाब खानदान की बेटी हैं, लेकिन आम महिलाओं को रोजमर्रा की जिंदगी में इससे कहीं ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता होगा।

कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात

सोहा ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कभी कास्टिंग काउच जैसी परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। उनका मानना है कि उनके परिवार (Nawab’s Daughter) की पृष्ठभूमि और पहचान की वजह से उन्हें इस तरह के अनुभवों से बचाव मिला। लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता और बहुत सी महिलाओं को अलग-अलग परिस्थितियों में असुरक्षा झेलनी पड़ती है।

यह घटना सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैन्स ने सोहा के लिए समर्थन जताया और उस शख्स की हरकत की कड़ी निंदा की। लोगों ने कहा कि यह साबित करता है कि चाहे भारत हो या विदेश, महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा हर जगह गंभीर है। केवल कानून बनाने से स्थिति नहीं सुधरेगी, बल्कि समाज की सोच बदलना बेहद ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें: आमिर से रणबीर तक……ये 6 बड़े स्टार नहीं चलाते सोशल मीडिया अकाउंट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version