Posted inबॉलीवुड

तलाक ने बदल दी करिश्मा कपूर की ज़िंदगी, इतनी हैं नेटवर्थ और मिला था इतना सेटलमेंट

Divorce-Changed-The-Life-Of-Karisma-Kapoor-This-Is-Her-Net-Worth-And-This-Was-The-Settlement-She-Got
Divorce changed the life of Karisma Kapoor

Karisma Kapoor: मशहूर कारोबारी संजय कपूर के 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर को दो सप्ताह के भीतर उनकी संपत्तियों की विस्तृत सूची दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस बीच, आइए आगे जानते हैं कि तलाक ने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की जिंदगी कैसे बदल दी, ये है उनकी नेटवर्थ और ये मिला सेटलमेंट?

संपत्ति को लेकर हुआ विवाद

Karisma Kapoor With Kids Samaira And Kiaan

संजय कपूर की संपत्ति को लेकर उनकी पूर्व पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के बच्चों समायरा और कियान ने अपनी सौतेली मां और संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर पर वसीयत में जालसाजी का आरोप लगाया है. करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उन्हें बताया गया था कि वे संजय कपूर की वसीयत के लाभार्थी नहीं हैं. उन्होंने 21 मार्च, 2025 की वसीयत को चुनौती देते हुए इसे फर्जी और संदिग्ध बताया है.

समायरा और कियान का कहना है कि उनके पिता ने कभी वसीयत का जिक्र नहीं किया और प्रिया कपूर ने सात सप्ताह तक इसकी जानकारी छिपाई. दिल्ली उच्च न्यायालय ने करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा दायर मुकदमे को दर्ज कर लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर, 2025 को निर्धारित की गई है.

Also Read….क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगा 100 का जुर्माना, जानें कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा अनोखा फैसला

करिश्मा को तलाक में क्या मिला?

बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने 2006 में मुंबई में एक पारंपरिक सिख समारोह में दिल्ली के व्यवसायी संजय कपूर से शादी की. अभिनेत्री का वैवाहिक जीवन कठिनाइयों से भरा रहा. दो बच्चों के जन्म के बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और 2014 में संजय कपूर और करिश्मा कपूर अलग हो गए. करिश्मा ने संजय कपूर और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. यह लंबी अदालती लड़ाई 2016 तक चली और आखिरकार उनका तलाक हो गया.

तलाक के बाद संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को करीब 70 करोड़ रुपये दिए थे. दोनों बच्चों कियान और समायरा के नाम पर 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी दिए गए, जिन पर 10 लाख रुपये का ब्याज मिला. संजय कपूर ने अपने पिता का मुंबई स्थित आलीशान बंगला और शादी के गहने वापस कर दिए थे.

Karisma Kapoor का नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है, जो उनके फिल्मी करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश की बदौलत है.। तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने अपनी जिंदगी की कमान खुद संभाली. वह कई ब्रांड्स से जुड़ी रहीं, निवेश भी किया और कभी-कभी फिल्मों में भी नज़र आईं. इससे उनकी संपत्ति तो बढ़ी, लेकिन संजय कपूर की ज़िंदगी ने एक अलग मोड़ ले लिया.

Karisma Kapoor से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version