Divya Agarwal: बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या अग्रवाल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पाडगावंकर के साथ 20 फरवरी को शादी रचाई थी। शादी के दो दिन बाद से ही एक्ट्रेस को लेकर अफवाहें सामने आती रही कि दिव्या प्रेग्नेंट हैं। इस बीच अब खुद दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने पति अपूर्व पडगांवकर के साथ अपने दूसरे हनीमून से लौटते ही गुड न्यूज को लेकर हिंट दिया है।
दूसरे हनीमून के बाद एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज
बता दें कि शादी के तीन महीने बाद बीते दिनों दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) अपने पति संग हनीमून मनाने भूटान गई थीं। लेकिन अब एक बार एक्ट्रेस दोबारा पति के साथ दूसरा हनीमून मनाकर लौटी एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दिव्या ने पति संग जमकर पोज दिए। इस दौरान दिव्या ने खुद पैपराजी को कहा कि वो जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं। इस पर पैपराजी भी खूब खुश हो गए, लेकिन फिर एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘आपको 15 दिन में एक अच्छी न्यूज सुनने को मिलेगा, हालांकि वो कुछ भी पर्सनल नहीं है, सब प्रोफेशनल है।’
एक्ट्रेस के पति ने ऐसे किया रिएक्ट
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने जैसे ही गुड न्यूज देने की बात कही तो पति अपूर्व पाडगावंकर ने भी हंसते हुए कहा कि गुड न्यूज है। अब फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड है कि आखिर दिव्या 15 दिन बाद फैंस को क्या गुड न्यूज देने वाली है। बता दें कि दिव्या और अपूर्व ने सभी रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। दोनों ने 20 फरवरी को सात फेरे लेकर शादी रचाई थी। शादी के हर फंक्शन से लेकर दिव्या अपने आउटफिट को लेकर भी खास चर्चा में रहीं। पर्पल कलर के लहंगे में अपूर्वा की दुल्हन बनीं दिव्या की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।
केएल राहुल के लिए अब वनडे में भी बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, हमेशा के लिए फिक्स हुआ ये विकेटकीपर
ऐसे शुरू हुई थी दिव्या-अपूर्व की लवस्टोरी
बता दें कि दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और अपूर्व एक-दूसरे को 9 सालों से जानते थे। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि जबसे उन्होंने अपूर्व पडगांवकर को देखा था, तभी से वह उनसे शादी करना चाहती थीं। लेकिन तब अपूर्व कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थे, इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। कुछ समय बाद फिर दोनों साथ आ गए और शादी शादी करने का फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग – फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, बांग्लादेश में मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और बेटे की हुई हत्या