Posted inबॉलीवुड

MMS लीक होने पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोलीं ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता’ मेरे कपड़े उतारने से अगर….

Divya-Prabha-Actress-Reacted-To-Mms-Leak-Said-I-Dont-Care

Divya Prabha: एक्ट्रेस दिव्या प्रभा इन दिनों अपनी फिल्म All We Imagine As Light को लेकर चर्चा में बनी हुई है। उनकी फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में दिव्या की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है। लेकिन सिर्फ इस एक वजह से एक्ट्रेस चर्चा में नहीं है। बता दें कि दिव्या प्रभा (Divya Prabha) का हाल ही में एक एमएमएस लीक हो गया है जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।

Divya Prabha का एमएमएस हुआ लीक

बता दें कि दिव्या प्रभा (Divya Prabha) की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट 22 नवंबर को रिलीज हुई है। जिसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने बिना किसी कट और संशोधन के हरी झंडी दे दी थी। हाल ही में इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे एमएमएस वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो में काफी फेरबदल कर इसे वायरल किया गया है। अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस हरकत को शर्मनाक बताया है।

वायरल वीडियो पर भड़की Divya Prabha

दिव्या प्रभा (Divya Prabha) ने वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि – यह वाकई दयनीय है। हालांकि, जब मैंने इस भूमिका के लिए हामी भरी थी, तब भी मुझे केरल के लोगों की एक सोसाइटी से ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद थी। हम एक ऐसी कम्यूनिटी से आते हैं जो योर्गोस लैंथिमोस जैसे फिल्म निर्माताओं और यहां तक कि फिल्म में अपने काम के लिए ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेस का भी जश्न मनाता है। लेकिन हम मलयाली महिलाओं द्वारा ऐसी भूमिकाएं करने को बर्दाश्त नहीं करते हैं।

फेमस होने के लिए कपड़े नहीं उतारती – Divya Prabha

दिव्या प्रभा (Divya Prabha) ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि जो वीडियो लीक हुआ है उसमें सिर्फ 10% लोग ही शामिल हैं। इसके पीछे उनकी छोटी मानसिकता है। एक्ट्रेस ने मलयाली इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि मलयाली भी सेंट्रल बोर्ड का हिस्सा थे, जिसने हमें मंजूरी दी। एक एक्ट्रेस होने के नाते मैं ऐसी स्क्रिप्ट पर ही काम करती हूं जिसे करने में मैं कंफर्टेबल रहती हूं। मैं ऑल वी इमेजिन एज लाइट मैं अपने किरदार के बारे में पूरी तरह संतुष्ट थी। मैंने ऐसा भी कोई सीन नहीं किया जिसमें कपड़े उतारे हों। मुझे फेम पाने के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का ठनका माथा, अर्जुन कपूर को बता दिया गली का कुत्ता

केएल राहुल ने ऑक्शन के बाद संजीव गोयनका को दिखाई औकात, दिल्ली में एंट्री करते ही बोले- ऐसे की जरूर नहीं…

 

Exit mobile version