Posted inबॉलीवुड

क्या ‘राज’ फिल्म की याद है हॉट भूतनी? बिपाशा की वजह से 22 सालों से जी रही हैं बद से बदत्तर जिंदगी, पहचानना हुआ मुश्किल

Do You Remember The Hot Ghost From The Movie 'Raaz'? It Is Difficult To Recognize Her After 22 Years

RAAZ: बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहां अर्श से फर्श और फर्श से अर्श तक पहुचने में जरा भी देर नहीं लगती है। कई अभिनेत्रियां फिल्मों में नाम कमाने के लिए सालों तक मेहनत करती हैं, तो वहीं कुछ रातोंरात पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन जाती हैं। ऐसा ही एक किस्सा हम लेकर आए है। क्या आपको पता है कि एक अभिनेत्री को फिल्म में आते ही शोहरत मिल गई थी। इसके बावजूद वह डेब्यू के तुरंत बाद फिल्मों से अचानक गायब हो गईं। हम बात कर रहे हैं हॉरर मूवी ‘राज’ (Raaz) में एक छोटे से किरदार के लिए आईं भूतनी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस की। आइए जानते है उनके बारें मे….

Malini Sharma का फिल्म में छोटा सा था रोल 

Malini Sharma

अगर आप हॉरर फिल्मों के फैन हैं, तो आपको राज फिल्म (Raaz) का ऊटी का वो सीन तो जरूर याद होगा, जहां से हॉरर कहानी की शुरुआत होती है। डीनो मोरिया जब ऊटी जाते हैं, तो वहां पर वो एक लड़की से मिलते हैं, जिससे उनकी करीबियां बढ़ जाती हैं। जिसके बाद मालिनी डीनो पर उनसे शादी करने का दबाव डालती हैं और खुद को मारने की धमकी देती है। हाथ में बंदूक थामें मालिनी को रोकने के चक्कर में दोनों के बीच हाथापाई होती है और गोली लड़की को लग जाती है। उसके बाद से वहां पर उनकी आत्मा भटकती रहती है। हालांकि, फिल्म में मालिनी का किरदार तकरीबन आधा घंटा ही था, लेकिन छोटे से किरदार से उन्होंने लाइमलाइट बटोरी।

पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थी Malini

Malini Sharma

साल 2002 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक ‘राज’ (Raaz) ने उस साल की सबसे ज्यादा हॉरर फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को जिन्होंने भी थिएटर में देखा उन्हें कई रातों तक नींद नहीं आई। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और डीनो मोरिया (Dino Morea) के साथ मालिनी शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी। मूवी देख दर्शकों की रूह कांप जाया करती थी। इस फिल्म से तीनों सितारों की किस्मत चमक गई, खासकर मालिनी शर्मा (Malini Sharma) की।

डेब्यू मूवी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा

Malini Sharma

मालिनी शर्मा (Malini Sharma)  को उनके अभिनय और खूबसूरती के लिए खूब सराहा गया। राज (Raaz) के बाद उनके लिए फिल्मों की लाइन भी लग गई। मगर बदकिस्मती से अभिनेत्री ने डेब्यू मूवी के बाद से बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था। साल 2002 में ‘राज’ के बाद मालिनी को महेश भट्ट की फिल्म ‘गुनाह’ मिली थी। अभिनेत्री ने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन शूट शुरू होने से ठीक दो दिन पहले वह फिल्म से बाहर हो गईं। तब डीनो मोरिया के अपोजिट बिपाशा बसु  ने उन्हें रिप्लेस किया था।

प्रियांशु चटर्जी और मालिनी की जिंदगी में एक चीज कॉमन रही और वो थी करियर के शुरूआती दौर में शोहरत। दोनों ने एक-दूसरे में प्यार भी ढूंढा, लेकिन शायद वो भी ये नहीं जानते थे कि उनके प्यार की उम्र इतनी छोटी है।

पब्लिकसिटी पाने के लिए इन 3 अभिनेत्रियों ने अपने बदन पर नहीं छोड़ा एक कपड़ा, सरेआम खोल दिया सब कुछ अपना

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version