Posted inबॉलीवुड

करिश्मा कपूर इस वजह से आज तक करती हैं अक्षय कुमार से नफरत

करिश्मा कपूर इस वजह से आज तक करती हैं अक्षय कुमार से नफरत

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री एक से एक हिट फिल्मे देते हैं। वहीं करिश्मा कपूर ने भी अपने समय में हिट फिल्मे दी है। अक्षय कुमार आज भी इंडस्ट्री में काफी सक्रिय है। साल भर में चार उनकी चार फिल्मे आती है। हाल ही में उन्होंने बेल बाॅटम मूवी की शूट कम्पलीट की है। अब वह पृथ्वीराज फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्में पूरी कर रहे हैं। इस साल उनकी पहली फिल्म ‘लक्ष्मी बम रिलीज होने वाली है। इस साल कोरोना कहर के चलते उनकी फिल्में रिलीज नहीं हो सकी। लेकिन करिश्मा कपूर ने तो इंडस्ट्री से दुरी बना ली है। एक समय ऐसा भी आया था कि अक्षय से करिश्मा कपूर नफरत करने लगी थी।

इसलिए करने लगी थी नफरत

फिल्म दीदार में अक्षय कुमार एवं करिश्मा कपूर पहली बार एक साथ नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने एक साथ कई फिल्में की। लेकिन खबरों की माने तो अक्षय से दीदार फिल्म की शूटिंग के समय से ही करिश्मा काफी नफरत करने लगी थी। अक्षय की इस फिल्म के डायरेक्टर से काफी जमती भी थी। इसी वजह से करिश्मा अक्षय से जलन करती थी। एक दिन करिश्मा ने गुस्से में अक्षय को कह दिया कि तुम डायरेक्टर के चमचे हो। इसी के बाद से करिश्मा एवं अक्षय में नफरत पैदा हो गई। यहाँ तक की करिश्मा इस फिल्म के बाद से अक्षय के साथ काम करने को तैयार नहीं थी। वही इसी बीच यशराज बैनर की एक फिल्म उन्हें आफर हुई। इस फिल्म में अक्षय भी थे।

फिल्म के लिए कर दी थी हाँ

हालाँकि इस फिल्म में अक्षय के होने की वजह से करिश्मा फिल्म तो नहीं करना चाहती थी, लेकिन एक तरफ वह यशराज बैनर की फिल्म भी नहीं छोड़ना चाहती थी। फिर उन्होंने अक्षय के साथ नफरत को भुलाकर फिल्म के लिए हामी भर दी। करिश्मा का यह फैसला एकदम सही बैठा और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म थी दिल तो पागल है। इसके बाद से दोनों ने काफी फिल्मे की और फिल्मे हिट भी रही। इस जोड़ी को दर्शको ने प्यार भी दिया।

 

 

 

ये भी पढ़े:

क्या पूरी हो चुकी है सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच? CBI ने कहा |

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव बनने वाली है मां, बेबी बंप में शेयर की तस्वीरें |

मनरेगा जॉब कार्ड में दीपिका पादुकोण, लगातार खाते में जा रहा पैसा |

अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आये अक्षय कुमार, फोटो वायरल |

कार्तिक आर्यन से ब्रेक अप सारा अली खान को पड़ा महंगा, हाथ से निकली ये बड़ी फिल्म |

Exit mobile version