Posted inबॉलीवुड

Dunki फेम एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़, गंभीर बीमारी का हुआ शिकार, इलाज के लिए फंड जुटाने की अपील

Dunki Fame Film Actor Falls Victim To A Serious Illness, Appeal To Raise Funds For Treatment

Film Actor : 2023 में आई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म डंकी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इसके गाने और स्टार्स की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में शाहरुख के अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी, तापसी पन्नू समेत कई कमाल के स्टार्स शामिल थे। दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया था। लेकिन अब इस फिल्म के स्टार से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म के एक स्टार एक्टर (Film Actor) को गंभीर बीमारी हो गई है और आर्थिक दृष्टि सक्षम नहीं होने से वह अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है।

फिल्म डंकी के एक्टर को हुई गंभीर बीमारी

दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म एक्टर (Film Actor) वरुण कुलकर्णी कि, जो इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। किडनी की गंभीर बीमारी के चलते वे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। वरुण कुलकर्णी ने शाहरुख खान और विक्की कौशल के साथ फिल्म डंकी में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस मुश्किल वक्त में वरुण कुलकर्णी आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं। ऐसे में उनके दोस्त रोशन शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिल्म एक्टर (Film Actor) वरुण कुलकर्णी की एक तस्वीर शेयर कर फैंस और लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है।

Film Actor वरुण को किडनी की समस्या

मंगलवार को फिल्म एक्टर (Film Actor) वरुण कुलकर्णी के दोस्त रोशन शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक्टर की सेहत की जानकारी शेयर की। कई फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रह चुके वरुण की सेहत के बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए रोशन ने लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्त और थिएटर को-आर्टिस्ट वरुण कुलकर्णी इस समय किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। फंड जुटाने के हमारे पिछले प्रयासों के बावजूद उनके इलाज का खर्च बढ़ता ही जा रहा है।’

दोस्त ने पोस्ट कर दी जानकारी

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘उन्हें नियमित मेडिकल केयर और इमरजेंसी हॉस्पिटल विजिट के साथ-साथ हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। अभी 2 दिन पहले ही वरुण को इमरजेंसी डायलिसिस सेशन के लिए अस्पताल लाना पड़ा था।’ उनकी इस समस्या का पता चलते ही फैंस काफी परेशान हो गए है।

डंकी के अलावा इस सीरीज में भी आए नजर

फिल्म एक्टर (Film Actor) वरुण कुलकर्णी शाहरुख खान की 2023 में आने वाली फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आए थे। वरुण कुलकर्णी ने डंकी में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के अलावा वह द फैमिली मैन और स्कैम 1992 में भी नजर आ चुके है।

यह भी पढ़ें : भरी जवानी में आई इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास लेने की नौबत, गंभीर ने रणजी में खेलने लायक भी नहीं छोड़ा

Exit mobile version