Posted inबॉलीवुड

कपड़े उतार 2 महीने में 10 करोड़ कमाए, अब खुशी मुखर्जी बोलीं — ‘हनुमान चालीसा पढ़ती हूं इसलिए…..’

Earned-10-Crores-In-2-Months-Khushi-Mukherjee-Said-I-Read-Hanuman-Chalisa-Thats-Why
earned-10-crores-in-2-months-khushi-mukherjee-said-i-read-hanuman-chalisa-thats-why

Khushi Mukherjee: अभिनेत्री खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) इन दिनों चर्चा में हैं. खुशी को अपने बोल्ड कपड़ों की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। खुशी मीडिया के सामने आकर अजीबोगरीब कपड़े पहनकर पोज देती हैं. जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ चुका है. हाल ही में जब खुशी सिर्फ कुर्ता पहनकर सड़क पर निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें डांट दिया।

इसके बाद खुशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हनुमान चालीसा का पाठ करती नजर आ रही हैं. खुशी का यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।

आधी कपड़ों में नजर आती ख़ुशी

खुशी के सिर्फ कुर्ता पहनकर आने पर पैपराजी ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस फलक नाज भी भड़क गई थीं. उन्होंने खुशी को उर्फी जावेद से अपनी तुलना करने पर खरी-खोटी सुनाई थी. ख़ुशी अक्सर अजीबोगरीब कपड़े पहनकर पैप्स के सामने आती रहती हैं, कभी फटी हुई बट वाली जींस पहनती हैं तो कभी बिना सलवार के कुर्ता पहनती हैं.

अब खुशी ने सूट पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसे कुछ लोग विक्टिम कार्ड बता रहे हैं।

Khushi Mukherjee ने पढ़ी हनुमान चालीसा

Khushi Mukherjee Chants Hanuman Chalisa

वीडियो में खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) लाल रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा- ‘सिर्फ इसलिए कि मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपनी संस्कृति भूल गई हूं. मैं एक बंगाली ब्राह्मण होने पर गर्व करता हूँ और मुझे पता है कि इस हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद भी कुछ लोग मुझे निशाना बनाएंगे और मुझे ट्रोल करेंगे। लेकिन यह मेरे सभी समर्थकों के लिए है!’

लोगों ने किया ट्रोल

खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) के वीडियो पर कई लोग उनका साथ दे रहे हैं तो कुछ उन्हें विक्टिम कार्ड खेलने से मना कर रहे हैं. एक ने लिखा- अब तुम विक्टिम कार्ड खेल रही हो. दूसरे ने लिखा- टेप लगाकर अपने आप को डिफेंड कर रही हो.

एक ने लिखा- मैडम कम से कम सिर तो ढक लेतीं, इतना भी नहीं पता आपको. कुछ लोगों ने खुशी का सपोर्ट किया. एक ने लिखा-कहने वाले कहते रहेंगे तुम सही हो दी मुझे पसंद है वो आपका स्टाइल मुझे पसंद है.

Also Read…मां मुस्लिम, खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

Exit mobile version