Posted inबॉलीवुड

ED के घेरे में आए राज कुंद्रा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी के फ्लैट समेत जब्त की 100 करोड़ की संपत्ति 

Ed-Tightens-Grip-On-Shilpa-Shettys-Husband-Raj-Kundra-Property-Worth-Rs-98-Crore-Seized-Including-Pune-Bungalow-In-Money-Laundering-Case

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने आज गुरुवार को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी की ओर से यह एक्शन 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन पोंजी घोटाले के मामले में लिया गया है।

Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा की करोड़ों की प्रॉपर्टी हुई जब्त

ईडी ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 97 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। वहीं शिल्पा के पति राज कुंद्रा के खिलाफ एडल्ट फिल्मों के निर्माण और प्रसार के संबंध में कार्रवाई करते हुए ईडी ने कहा कि लगभग 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुंद्रा दंपत्ति की है और यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2022 के तहत की गई है।

Shilpa Shetty का जुहू का फ्लैट और पुणे का बंगला भी जब्त

Shilpa Shetty-Raj Kundra

ईडी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई का जुहू स्थित फ्लैट है, जो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के नाम पर है और पुणे का बंगला है, जो राज कुंद्रा के नाम पर है। इसके अलावा जब्त संपत्ति में इक्विटी शेयर शामिल हैं। जिन संपत्तियों/शेयरों को कुर्क किया गया है,उनके व्यक्तिगत मूल्यांकन का खुलासा ईडी द्वारा नहीं किया गया है।

ED ने Shilpa Shetty के पति पर क्यों की कार्रवाई

ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से वन वेरिएबल टेक पीटीआई लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद जांच शुरू की थी। आरोपियों पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बिटकॉइन के रूप में प्रति माह 10 प्रतिशत रिटर्न के झूठे वादे के साथ लोगों से बिटकॉइन के रूप में काफी मोटी रकम जमा की थी।

राज कुंद्रा पर ये हैं आरोप

ईडी ने दावा किया है कि उसकी जांच से पता चला है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए गेन बिटकॉइन पोंजी स्कैम के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले थे। भोले-भाले निवेशकों से प्राप्त ये बिटकॉइन अमित भारद्वाज द्वारा एकत्र किए गए थे और अब कुंद्रा के कब्जे में हैं। इनकी कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ईडी ने आरोप लगाया कि प्रमोटरों ने निवेशकों को धोखा दिया और गलत तरीके से प्राप्त बिटकॉइन को अस्पष्ट ऑनलाइन वॉलेट में छिपा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: CSK फैंस के लिए आई बड़ी खबर, इस दिन संन्यास लेंगे एमएस धोनी, इन 2 साथियों ने आखिरकार कर दिया खुलासा

ऋषभ पंत पर लगे चीटिंग करने के आरोप! तो शाहरूख खान के स्टंपिंग पर छिड़ी बहस, लपेटे में अब अंपायर, जानिए पूरा मामला

Exit mobile version