Elvish Yadav: बीते कुछ दिनों से यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) सुर्खियों में बने हुए हैं। एल्विश पार्टी में सांपों के जहर को सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद है। यूट्यूबर को पुलिस ने 14 दिनों की हिरासत में लिया हुआ है। अब खबरें आ रही हैं कि एल्विश को गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। खबर मिलने के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं एल्विश के वकील प्रशांत राठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस की तरफ से कोर्ट में किन धाराओं को बढ़ाने के लिए अर्जी दी गई थी और एल्विश कब जेल से बाहर आएंगे।
इस वजह से हुई Elvish Yadav की सुनवाई में देरी
#WATCH | YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav sent to 14 days of Judicial custody in connection with a case under the Wild Life Protection Act 1972. https://t.co/AQI3a8qQqZ pic.twitter.com/bUnov8As1b
— ANI (@ANI) March 17, 2024
बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) के मामले में शुक्रवार को सुनवाई की तारीख तय की गई थी। पुलिस ने एल्विश के मामले में धाराएं बढ़ा दी थीं जिसके बाद याचिका पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। एल्विश के वकील दीपक भाटी इस मामले को देख रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही याचिका पर सुनवाई की जाएगी। एल्विश बीते रविवार को जेल गए थे जिसके बाद सोमवार को वे कोर्ट में पेश होने वाले थे मगर वकीलों की हड़ताल की वजह से सुनवाई में देरी हो गई। अब वकील के बयान के मुताबिक सुनवाई आज होनी थी। आज सुनवाई होने के बाद आखिरकार एल्विश की मुसीबतें कम हुईं और उन्हें बेल मिल गई।
PBKS vs DC: IPL के नए घर में भिड़ेंगे दिल्ली-पंजाब, जानिए पिच-मौसम का हाल और कौन किस पर पड़ेगा भारी
Elvish Yadav के वकील ने क्या कहा?
#WATCH | Noida: YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav's lawyer Prashant Rathi says, "We have moved an application in the Court to mention those sections in our bail application which yesterday the police mentioned (police mentioned some more sections which were not… pic.twitter.com/YDn0EnvK03
— ANI (@ANI) March 21, 2024
एल्विश यादव (Elvish Yadav) के वकील से जब पूछा गया कि जिस तरीके से जो धाराएं बढ़ाई गई हैं वह कितनी चुनौतीपूर्ण हैं और कौन सी धाराएं बढ़ाई गई हैं। इसका जवाब देते हुए एल्विश के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि वकालत में हर चीज चुनौतीपूर्ण होती है। कोई भी धाराएं बढ़ाई जाएगी या घटाई जाएगी सब चुनौतीपूर्ण होती वकालत में, कौन सी धाराएं बढ़ाई गई हैं इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक आवेदन दी थी धाराओं को बढ़ाने के लिए सेक्शन 22, सेक्शन 27, 27ए सेक्शन 29 और सेक्शन 30,32 और एनडीपीएस एक्ट को बढ़ाने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया गया था। लेकिन कोर्ट ने कहा कि सेक्शन 22, 29, 30 और 32 बढ़ाया जाता है और एक सेक्शन 20 जो पहले लिया गया था, उसको हटा दिया जाता है।
अब सवाल उठता है कि आखिर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को कितने दिन के लिए जमानत दी गई है और क्या वे दोबारा पुलिस के शिकंजे में फंस सकते हैं? कई बातें हैं, जो फैंस के दिमाग में घूम रही है। मगर फिल्हाल के लिए एल्विश यादव को बाहर आता देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
ये भी पढ़ें: अमीर से फकीर बने राहुल गांधी! मांग रहे हैं पैसे, तो एक महिला ने कांग्रेस को दान किए 5 लाख रूपये