Posted inबॉलीवुड

जीबी रोड जैसी गलियों से निकल बॉलीवुड में खूब कमाया नाम, कभी मां थी तवायफों की रानी

Emerging From Streets Like Gb Road, He Earned A Lot Of Name In Bollywood
Emerging from streets like GB Road, he earned a lot of name in Bollywood

Bollywood: लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती है. वे काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद ही अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. उन्हें अपनी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जीबी रोड जैसी गलियों से निकलकर इस अभिनेत्री ने भी बॉलीवुड (Bollywood) में खूब नाम कमाया है. आइये आगे जानते हैं कि वह कौन है जिसकी माँ कभी तवायफों की रानी थी।

Bollywood की ये एक्ट्रेस तवायफ की थी बेटी

Actress Nitu Kapoor

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नीतू कपूर के परिवार की कहानी के बारे में जो बातें सामने आई हैं, वो कुछ इस प्रकार हैं. 10 साल की बच्ची हरजीत सिंह को उसके रिश्तेदारों ने वेश्यालय में डाल दिया था. कहा जाता है कि उसके अपने लोगों ने ही उसे धोखा दिया. यह कोई और नहीं बल्कि हरजीत के चाचा-चाची थे. कहा जाता है कि बाद में हरजीत ने उसी कोठे पर दलाल फतेह सिंह से शादी कर ली. इसके बाद भी वह वहीं काम करती रही।

हरजीत को फतेह सिंह से एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने राजी सिंह रखा. राजी सिंह भी उन्हीं के माहौल में पली-बढ़ी लेकिन कहा जाता है कि उसका सपना फिल्म इंडस्ट्री में जाने का था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उसने अपनी यह इच्छा अपने माता-पिता से जाहिर की तो उसे बुरी तरह पीटा गया।

Also Read…पाकिस्तान ने भारत पर किया ‘डबल वार’, एक झटके में हुआ ₹8,000 करोड़ का नुकसान

इस गुमनाम से जानते लोग

बता दें की 14 साल की उम्र से ही राजी ने एक वेश्यालय में काम करना भी शुरू कर दिया, लेकिन फ़िल्म बनाने का सपना अभी भी उसके अंदर उबल रहा था. आखिरकार 22 साल की उम्र में वो भागकर दिल्ली आ गई और एक मिल में काम करने लगी. बाद में उसने उसी मिल में काम करने वाले दर्शन सिंह से शादी कर ली और उनकी एक बेटी हुई. शादी के कुछ समय बाद उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने हरनीत रखा.

आज हम सब उसी हरनीत को नीतू कपूर के नाम से जानते हैं. कहा जाता है कि जब हरनीत 5 साल की थीं तो उनके माता-पिता उन्हें मुंबई ले आए थे. इस बीच राजी सिंह अपने लिए रोल तलाशती रहीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. फिर उन्हें एहसास हुआ कि समय बीत चुका है, लेकिन अब वह अपनी बेटी को बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में लाने का सपना देखने लगीं।

चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर

उनकी ये कोशिश रंग लाई और राजश्री प्रोडक्शन में हरनीत कौर को चाइल्ड एक्ट्रेस (Actress) के तौर पर चुन लिया। बता दें कि बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में हरनीत कौर को नाम मिला बेबी सोनिया का ‘बेबी सोनिया’ के तौर पर पहली फिल्म हिट रही फिर उन्हें काम मिलने लगे।

उन्होंने कई फिल्में की जिसमें ‘दस लाख’, ‘दो दुनी चार’ और ‘दो कलियां’ जैसी फिल्मों में काम किया और खूब तारीफें बटोरी। बेबी सोनिया के रोल में हरनीत कौर तो सफल रहीं लेकिन फिर उनकी मां को लगने लगा कि कहीं बेटी सिर्फ चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर ही न रह जाएं। उन्होंने 3 साल के लिए अपनी बेटी को इंडस्ट्री से दूर कर लिया और फिर साल 1973 में उन्हें लेकर वापस आईं।

एक्ट्रेस ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

Neetu Singh

इस बार उन्होंने अपनी बेटी का नाम नीतू सिंह रखा और तब तक सोनिया लोगों की यादों से ओझल हो चुकी थी। उन्होंने रणधीर कपूर के साथ अपनी पहली बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म ‘रिक्शावाला’ की थी और यह फ्लॉप रही थी. अपनी बेटी पर फ्लॉप का टैग न लगे इसके लिए उन्होंने नीतू सिंह  से बोल्ड फोटोशूट करवाया और कहा जाता है कि जब ये तस्वीरें मैगजीन में छपीं तो उनके लिए फोटोशूट करवाने वालों की लाइन लग गई।

इसके बाद 1973 में नीतू सिंह की फिल्म ‘यादों की बारात’ रिलीज हुई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Also Read….वैभव सूर्यवंशी की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप, सिर्फ 14 साल की उम्र में सुपरस्टार्स को दे रहे टक्कर

Exit mobile version