Posted inबॉलीवुड

नेहा कक्कड़ की विदाई का भावुक वीडियो हुआ वायरल, देख भर आएँगी आँखे

नेहा कक्कड़ की विदाई का भावुक वीडियो हुआ वायरल, देख भर आएँगी आँखे

स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने शादी रचा ली है. ये ग्रैंड वैडिंग गुरुद्वारे में हुई. वहीं अब इस शादी का तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इसी बीच नेहा कक्कड़ की विदाई एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. इस वीडियो को देखकर नेहा के फैंस बेहद इमोशनल हो रहे हैं.

नेहा का विदाई का वीडियो खूब हो रहा वायरल

इस वीडियो में नेहा का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन रोहनप्रीत उन्हें कार में बिठाते जरूर दिख रहे हैं. वहीं आसपास खड़े लोगों के साथसाथ रोहनप्रीत भी इमोशनल नजर आ रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि रोहन और नेहा को कार में बैठने में कुछ लोग भी मदद कर रहे हैं. रोहनप्रीत के इस अंदाज को देखकर फैंस उन्हें जेंटलमैन टैग दे रहे हैं.

एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे

फेरे के वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे थे. वहीं दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही थी.इसके साथ ही विदाई के अलावा नेहा और रोहनप्रीत के जयमाल सेरेमनी का वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि अपनी शादी के लिए नेहा ने लाइट पिंक रंग के लहंगा चुना है वहीं रोहनप्रीत भी मैचिंग शेरवानी में नजर आ रहे हैं. रोहन ने हाथ में कटार भी ले रखी है. नेहा और रोहनप्रीत ने गुरुदावारे में फेरे लिए थे.

पब्लिसिटी स्टंट ही समझ रहे

अभी तक तो फैंस इस शादी को एक पब्लिसिटी स्टंट ही समझ रहे थे. दरअसल, रोहनप्रीत और नेहा का एक गाना ‘नेहू दा व्याह’ 21 अक्टूबर को रिलीज़ हुआ है, ऐसे में लोगों को लग रहा था कि नेहा की शादी प्रमोशन का एक तरीका है.

हालांकि, नेहा ने सच में रोहनप्रीत से शादी करके सभी को हैरान कर दिया है.बीते दिनों सोशल मीडिया पर नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर नेहा के रोका सेरेमनी का एक विडियो भी वायरल हुआ था,

जिसमें कपल ढोलनगाड़ों पर डांस करते हुए दिखाई दिया था.

Exit mobile version