Posted inबॉलीवुड

‘हम दोनों जवानी में पागल थे इसलिए….’ इमरान-मल्लिका ने बनी ली थी एक-दूसरे से दूरी, लेकिन 20 साल बाद उमड़ा प्यार 

Emraan Hashmi And Mallika Had Distanced Themselves From Each Other, But Love Blossomed After 20 Years
Emraan Hashmi : 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने पहली बार साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि इसके बाद दोनों कलाकारों ने कभी किसी फिल्म पर साथ काम नहीं किया. दोनों के बीच अनबन की भी खबरें थीं. फिल्म ‘मर्डर’ के बाद कॉफी विद करण में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने मल्लिका शेरावत को बुरे सपने के बारे में बताया था जिसकी वजह से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं.
जिसके बाद दोनों ने फिर कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. हालांकि इस साल अप्रैल में हुए एक वेडिंग फंक्शन में इमरान और मल्लिका का 20 साल बाद आमना-सामना हुआ. इस मौके पर दोनों एक-दूसरे से खुशी से मिले. अब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने मल्लिका से सालों बाद मिलने और उनके साथ डांस को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

इमरान और मल्लिका के बीच हुई सुलह

अब मीडिया के साथ बातचीत में इमरान (Emraan Hashmi) ने कहा,
‘यह मुलाकात बहुत गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण थी. मैंने उसे बहुत लंबे समय के बाद देखा. मुझे लगता है कि मर्डर की रिलीज के बाद मैं उससे दो-तीन बार मिला था, उसके बाद हमारी कभी ऐसी मुलाकात नहीं हुई थी. उस समय हम जवान और पागल थे. जीवन में एक ऐसा दौर आता है जब आपके निर्णय लेने की शक्ति बहुत सीमित होती है और आप बहुत जोश में होते हैं. कुछ बातें वे कहती थीं, कुछ मैंने कहती थीं. हम मतलबी थे. मुझे लगता है कि यह बस बीती बातें हैं और हमने भी बहुत पहले ही इसे भूला दिया था. उसे देखकर बहुत अच्छा लगा.’ 

इमरान ने मल्लिका से हुए झगड़े पर तोड़ी अपनी चुप्पी

बता दें साल 2021 में मल्लिका शेरावत ने मंदिरा बेदी के शो पर भी इसी बारे में बात की थी. एक्ट्रेस मल्लिका ने कहा था,
‘मेरे कई एक्टर्स के साथ ईगो क्लैश हुआ है और सबसे मजेदार किस्सा इमरान हाशमी के साथ है. ‘मर्डर’ के प्रमोशन के दौरान हमारे बीच गलतफहमी हो गई थी. जिसके बाद मैंने कई सालों तक उनसे बात नहीं की. वह एक कमाल के को-स्टार थे.’

मर्डर की रिलीज के बाद नहीं मिले थे दोनों

2004 में रिलीज हुई मर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर 38.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यह फिल्म उस साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. अनुराग बसु निर्देशित इस फिल्म में इमरान (Emraan Hashmi) और मल्लिका के अलावा अश्मित पटेल भी अहम् रोल में नजर आए थे. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने फिल्म ग्राउंड जीरो हैं.
वह (Emraan Hashmi) इसमें BSF के ऑफिसर के रोल में नजर आएँगे. जिसमें उनकी शानदार भूमिका होने वाली है. इन दिनों वेब सीरीज शोटाइम में नजर आ रहे हैं. जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज में इमरान (Emraan Hashmi) की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :  90 करोड़ का बंगला, जिसने बर्बाद किया 3 सुपरस्टार का करियर, खरीदते ही हो गए पाई-पाई के मोहताज 

Exit mobile version