Posted inबॉलीवुड

इस एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे इमरान हाशमी, 20 मिनट तक करते रहे थे किस

Emraan-Hashmi-Lost-Control-After-Seeing-This-Actress-Kept-Kissing-Her-For-20-Minutes
Emraan Hashmi lost control after seeing this actress

Emraan Hashmi: बॉलीवुड हो या वेबसीरीज, दर्शकों को इंटीमेट सीन देखे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता। उन्हें हर पार्ट में रोमांस चाहिए, खास तौर पर आजकल के बच्चे इन सब चीजों में काफी माहिर हो गए हैं. वैसे भी बॉलीवुड में इंटीमेट सीन के बिना मजा खराब हो जाता है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है वो अभिनेत्री जिसके साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपना नियंत्रण खो दिया और 20 मिनट तक किस करते रहे?

इस एक्ट्रेस को Emraan Hashmi ने नौंच खाया

Emraan Hashmi And Esha Gupta’S 20-Minute Kissing Scene

बड़े पर्दे पर सीरियल किसर की छवि के लिए मशहूर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अब अपनी फिल्मों में काफी बदलाव करते नजर आ रहे हैं. किसिंग सीन देने के मामले में इमरान हाशमी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2012 में रिलीज हुई इमरान की फिल्म ‘राज 3’ में ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.

ईशा के साथ इमरान ने शूट किया सबसे लंबा किसिंग सीन खबरों की मानें तो इमरान ने इस फिल्म के लिए ईशा के साथ 20 मिनट लंबा किसिंग सीन दिया है. इस सीन को इमरान के करियर का सबसे लंबा किस सीन भी कहा जा रहा है.

Also Read…टेस्ट सीरीज के बीच वनडे टीम का हुआ ऐलान, 2 धाकड़ खिलाड़ी की महीनों बाद हुई वापसी

इस एक्ट्रेस के साथ भी किया लंबा Kiss

Soha Ali Khan Kissing Scenes With Emraan Hashmi

वैसे तो इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्म तुम मिले के दौरान सोहा अली खान के साथ एक लंबा किस सीन दिया था, लेकिन ईशा के साथ 20 मिनट के किस सीन के मुकाबले उसे भी छोटा माना जाता है।

ऐसे में माना जा रहा था कि एक्टर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इमरान ने अपने करियर की शुरुआत में लगभग हर फिल्म में किसिंग सीन दिए हैं। इस वजह से उनकी छवि एक सीरियल किसर की बन गई।

एक्टर ने खुद खोला राज

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) ने अपने सबसे अच्छे और सबसे बुरे किस के बारे में भी जवाब दिया था। इमरान ने जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी काम किया है।

फिल्म मर्डर 2 में भी उन्होंने जैकलीन के साथ किसिंग सीन दिया था, जो उनके सबसे अच्छे किस में शामिल है। साथ ही उन्होंने मल्लिका शेरावत के साथ किसिंग सीन को अपना सबसे खराब किस बताया।

Also Read…जिन्हें भारत ने सर आंखों पर बैठाया, पाकिस्तान में मिली सजा! आखिर कहां गायब हो गईं ये 2 लड़कियां?

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version