Emran Hashmi : साल 2006 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम अक्सर था। इस फिल्म का एक गाना ‘झलक दिखला जा’ उस वक्त काफी हिट हुआ था। हर जगह यह गाना सुना जा रहा था। यह गाना इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), डिनो मोरिया और उदिता गोस्वामी पर फिल्माया गया था। इतना ही नहीं इस फिल्म के सभी गाने भी काफी पसंद किए गए थे।
जिन्हें उस दौर के बड़े सिंगर हिमेश रेशमिया ने गाया था। इन्हीं गानों में से एक गाना ‘झलक दिखला जा’ भी था, जो उस दौर में बच्चे-बच्चे को पसंद आता था और हर किसी की जुबान पर रहता था। लेकिन इस गाने को लेकर भूत से जुड़ा एक दावा किया गया था।
Emran Hashmi के गाने ‘झलक दिखला जा’ से आते है भूत
उस वक्त इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का यह गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि देश में कुछ जगहों पर कई अफवाह फैलने लगी थी। कहा जाता था कि झलक दिखला जा बजने पर भूत आते हैं। असल में इमरान ने किया था। उदिता ने एक्टिंग का नाटक किया था। अनंत महादेवन की फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया को गायक के तौर पर रखा गया था।
हिमेश ने ‘झलक दिखला जा’ गाना गाया था। इमरान (Emraan Hashmi) का यह गाना गाने या बजाने से मुर्दे और भूत जाग जाते हैं और तो और वे आकर आपको पकड़ लेते हैं। अब बताइए, गाना गाने से भूत कैसे आएंगे? यह अफवाह सबसे पहले गुजरात में फैली।
गुजरात में फैली थी सबसे पहले ये अफवाह
इसकी शुरुआत वडोदरा के एक गांव भलेज से हुई। गांव वालों के मुताबिक, ‘एक बार आ जा-आ जा’ गाने के बोल गाने से भूत आते हैं। आपको और मुझे यह बात पूरी तरह से झूठी और अंधविश्वासी लगेगी। लेकिन भलेज के लोगों ने इस पर दावा ठोक दिया था। उन्होंने एक के बाद एक भूत की कहानी सुनाई।
लोगों ने कहा कि अगर कोई यह गाना गा रहा है। तो उसके अंदर भूत घुस जाता है। और फिर वह व्यक्ति अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है। कभी-कभी वह खुद से बातें करने लगता है। तो कभी-कभी वह जरूरत से ज्यादा खाने लगता है।
एक्टर इमरान ने भी तोड़ी थी इस पर चुप्पी
जब इमरान (Emraan Hashmi) का ये गाना बना था तो हिट हुआ था। लेकिन तब इमरान को यह आइडिया नहीं रहा होगा कि कोई भूत भी उनके गाने का मुरीद कहलाएगा। एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) से ‘झलक दिखला जा’ गाने से जुड़ी भूत की अफवाह के बारे में पूछा गया था।
इस पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने कहा, “मैंने ये सुना है। अब मुझे नहीं पता कि भूत आया था या नहीं। मैंने कभी भूत नहीं देखा। हमारे देश में कई तरह की अफवाहें हैं। कई लोग भूतों पर यकीन करते हैं। इसीलिए फिल्म राज भी इतनी पॉपुलर हुई।”
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, अगले 3 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हुए 4 दिग्गज खिलाड़ी