Posted inबॉलीवुड

कपड़ों के लिए पूरा फ्लोर, प्राइवेट पूल और जिम, कैसा है तान्या मित्तल का अपना महल जैसा घर?

How Is Tanya Mittal'S Own Palace-Like House?
How is Tanya Mittal's own palace-like house?

Tanya Mittal: तान्या मित्तल (Tanya Mittal) जब से बिग बॉस 19 में शामिल हुई हैं, तब से उनकी लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. बिग बॉस 19 के घर के अंदर, वह हर दिन अपनी लाइफस्टाइल पर चर्चा करती हैं और बाकी घरवालों के सामने नए-नए दावे भी करती हैं. दर्शकों के साथ-साथ घरवाले भी उनकी बातें सुनकर हैरान रह जाते हैं.

हाल ही में बिग बॉस 19 लाइव स्ट्रीम का एक नया वायरल क्लिप इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें वह अपने घर की तुलना 5 या 7 स्टार होटलों से करती हैं और अपनी आलीशान जीवनशैली पर चर्चा करती हैं.

Tanya का घर किसी होटल से कम नहीं

तान्या मित्तल ने कहा, “यह बहुत खूबसूरत है. स्वर्ग है, अगर धरती पर होता तो ऐसा दिखता. यह एक सपने जैसा है. मेरा मतलब है कि अगर आप किसी होटल में जाएंगे, तो आप 5 स्टार होटल में जाएंगे, 7 स्टार होटल में जाएंगे, वे आपको सस्ते लगेंगे. आपको ऐसा लगेगा जैसे मैं आई ही नहीं.” इतना ही नहीं, तान्या वीडियो में आगे कहती हैं कि एक पूरा फ्लोर मेरे कपड़ों के लिए है. 2500 स्क्वायर फीट में मेरे पास सिर्फ कपड़े हैं.

Also Read…एशिया कप 2025 के 19 मैच होंगे इन्हीं 2 मैदानों पर, जानें क्यों कहलाते हैं खास

हर मंज़िल पर 5 नौकर

Tanya Mittal

तान्या (Tanya Mittal) ने अपने घर में बड़े स्टाफ़ के बारे में भी बात की और बताया कि हर मंज़िल पर 5 नौकर हैं. किचन स्टाफ़ है. 7 ड्राइवर हैं. वैसे, यह पहली बार नहीं है जब तान्या ने अपनी आलीशान जीवनशैली के बारे में बात की हो. वह अक्सर ऐसे दावे करती रही हैं जो सभी को हैरान कर देते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या की निजी आय 6 लाख रुपये प्रति माह से भी ज्यादा बताई जाती है. कथित तौर पर, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये है, जिससे वह बिग बॉस 19 में शामिल होने वाली सबसे धनी व्यवसायी महिलाओं में से एक बन गई हैं.

लोगों ने किया ट्रोल

तान्या (Tanya Mittal) के इस कमेंट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अंबानी का एंटीलिया भी उनके घर के आगे फेल है. वहीं एक अन्य ने लिखा- अब हमें उनके घर का टूर चाहिए. एक ने लिखा- क्या वो मॉल में रहती हैं. वहीं एक अन्य ने उनका मज़ाक उड़ाते हुए कहा- इसे शोरूम कहते हैं. यह पहली बार नहीं है जब तान्या ने अपनी जीवनशैली का खुलासा किया हो. इससे पहले भी उन्होंने दावा किया था कि उनके साथ हमेशा बॉडीगार्ड और कारों का काफिला रहता है।

Tanya Mittal से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version