Posted inबॉलीवुड

21 साल बाद भी बिपाशा बासु की इस फिल्म का जादू आज भी बरकरार, ऊटी के जंगलों में बसी थी रोमांचक कहानी

Even-After-21-Years-The-Magic-Of-Bipasha-Basus-Film-Still-Remains
Bipasha Basu: अगर आप भी हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आपने 21 साल पहले आई बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और डिनो मोरिया की फिल्म राज तो जरूर देखी होगी। इस फिल्म के गानों ने धमाल मचा दिया था और साथ ही लोगों को खूब डराया भी थी। कुछ लोगों को ये फिल्म बेहद अच्छी लगी तो वहीं कुछ को ये फिल्म इतनी डरा गई कि एक बार देखने के बाद जिसे दोबारा नहीं देखा। फिल्म का निर्देशन फेमस डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था।

Bipasha Basu और डिनो की रोमांटिक कैमिस्ट्री

Bipasha Basu-Dino Morea
फिल्म में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) डिनो मोरिया के साथ नजर आई थीं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस के करियर को ऊंची उड़ान मिली थी। साल 2002 में आई फिल्म के म्यूजिक से लेकर रोमांस और दहशत ने लोगों को इतना अट्रैक्ट किया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर डाली थी। ये फिल्म 5 करोड़ के लागत में बनी थी और इसने 30 करोड़ का कलेक्शन किया था और हिट साबित हुई थी। इस फिल्म का जलवा आज भी बरकरार है।

डर से कांपने लगी थी Bipasha Basu

Bipasha Basu

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम फिल्म की ऊटी में शूटिंग कर रहे थे और हमारे पास शूटिंग के लिए ढेर सारे रात के सीन थे, मैं जंगल से आ रही एक आवाज की ओर जाती हूं, हमारे बंगले के आस-पास का माहोल एकदम शांत, डरावना और भयानक था। मुझे ठंड की रात में अकेले जंगल में नाइटी पहन कर जाना होता था। बिपाशा ने बताया था कि ‘फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने मेरे चेहरे पर डर का रियल एक्सप्रेशन पाने के लिए गेम खेला, उनके पास एक बड़ा सा गोंग था और पहली बार जब मेरे सामने बजाया तो इतना डरावना था कि मैं कांप गईं और जोर से चिल्लाई। मुझे लगा कि मेरी आत्मा शरीर से बाहर आ गई है। ये प्रैंक कभी भूल नहीं पाऊंगी।’

इंग्लैंड दौरे पर होने वाली है चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, रोहित-शुभमन नहीं इस खिलाड़ी की खाने वाले हैं जगह

Bipasha Basu को होने लगी थी दहशत

Bipasha Basu

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने आगे बताया कि हम फिल्म के सीन को रियल बनाने के लिए जंगल में बैठकर भूत के किस्से सुना करते थे। सारे स्टार कास्ट अपनी-अपनी बातें बताते थे और मैं डर जाती थी और भूतनी मुझे सच में महसूस होती थी। राज फिल्म के 20 साल पूरे होने पर बिपाशा ने ये किस्सा शेयर किया था। बता दें कि इस फिल्म में जिस भूतनी की आवाज और आत्मा ने सबको डराया था वो मालिनी शर्मा थीं। फिल्म में उन्हें भटकती आत्मा के रूप में दिखाया गया था।

ये भी पढ़ें: 4 साल लिव इन में रहने के बाद श्रुति हासन कभी नहीं करना चाहती शादी, बोलीं -‘समाज के लिए मैं अपनी आजादी खत्म…’

Exit mobile version