मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हो या आम लड़कियां सभी को शादी के बाद अपने ससुराल जाना ही पड़ता है. वहीं ससुराल जाने के बाद सभी में कुछ न कुछ बदलाव भी देखने को मिलता है. वहीं जब कोई लड़की ससुराल जाती हैं तो वह बेटी से बहु बनती है. ऐसे में बहु चाहती हैं उसे पति का प्यार और परिवार का भरपूर सुख मिले. लेकिन आज हम कुछ ऐसी स्टार बहुओं के बारे में बताएंगे जिन्हें ससुराल जाकर न कोई सुख मिला और न ही सम्मान मिला.
कश्मीरा शाह
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के परिवार में बीते लंबे वक्त से अनबन चल रही है. गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह के बीच अक्सर ही जुबानी जंग छिड़ी रहती है. बता दे सुनीता आहूजा रिश्ते में कश्मीरा शाह की मामी सास लगती हैं.
निशा रावल
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम नैतिक यानी करण महरा और निशा रावल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आये दिन इन सितारों के अलग होने की ख़बरें आती हैं. बीते दिनों ही निशा ने अपने पति और उनके माता-पिता पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था.
करिश्मा कपूर
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करिश्मा कपूर ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा अपने करियर में जितनी सफल थीं वह अपनी पर्सनल लाइफ में उतनी ही असफल रही हैं. करिश्मा कपूर ने भी शादी के बाद पति और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. जिसके बाद इनका संजय कपूर से तलाक हो गया था. इतना ही नहीं करिश्मा ने पति के साथ सास पर भी मारपीट के आरोप लगाए थे.
करिश्मा कपूर ने शादी के बाद पति संजय कपूर और सास पर लगाया था मारपीट का आरोप
अमृता सिंह
पटौदी खंडन के नवाब सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ पहली शादी की थी. इन दोनों की उम्र में कुल 12 सालों का अंतर था. जिसकी वजह से सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने कभी भी अमृता को अपनी बहू नहीं माना. वहीं खबरें के मुताबिक शर्मिला और अमृता के बीच अक्सर कहासुनी और ताने चलते रहते थे.
श्रीदेवी
अपने जमाने की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस व फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने फिल्म मेंकर बोनी कपूर से शादी की थी. लेकिन श्रीदेवी से शादी करने से पहले बोनी कपूर की शादी मोना शौरी से हुई थी. जिसकी वजह से बोनी कपूर के माता पिता हमेशा से मोना को ही अपनी बहू मानते थे. यही वजह है कि श्रीदेवी को कभी भी ससुराल में बहु का दर्जा नहीं मिल सका.
हेमा मालिनी
हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने गुजरे वक्त के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र संग शादी की थी. लेकिन हेमा मालिनी से शादी करने से पहले वह शादीशुदा थे.जिस वजह से हेमा मालिनी को कभी भी अपने पति धर्मेंद्र के घर में रहने का मौका नहीं मिल सका. वहीं आज भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अपने परिवार के साथ उसी घर में रहती हैं.
हेमा मालिनी को कभी नहीं मिला ससुरालवालों का प्यार, न मिला बहु का सम्मान
मधुबाला
80 और 90 के दशक की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी रचाई थी. लेकिन मधुबाला को कभी अपने ससुराल जाने तक का कभी मौका नहीं मिला. न ही कभी बहु का सम्मन मिला.