Shweta Nanda: बच्चन परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखता है। इस फैमिली के सभी सदस्यों ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया। बेटा-बहू-पत्नी सब एक्टिंग फील्ड से आते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान नहीं बनाई। जिसके बारे में खुद श्वेता नंदा (Shweta Nanda) ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था श्वेता ने बताया था कि अपने पैरेंट्स की फिल्म की शूटिंग देखने वो फिल्मों के सेट पर जाया करती थी। एक बार उनके साथ सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिस वजह से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली।
Shweta Nanda ने इस वजह से नहीं बनाया एक्टिंग में करियर
बता दें कि अमिताभ बच्चन की ला़डली बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) ने कई वजह से खुद को एक्टिंग से दूर रखा। एक बार जब श्वेता करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची थी तब उन्होंने बताया था कि एक अदाकार के तौर पर उन्होंने अपना करियर क्यों नहीं बनाया। श्वेता ने बताया था, कि जब मैं छोटी थी तो अपने पैरेंट्स के साथ वक्त बिताने के लिए उनकी फिल्मों के सेट पर जाया करती थी। एक बार वह अपने पिता के मेकअप रूम में खेल रही थी, इस दौरान मेरी उंगली एक खुले हुए सॉकेट में फंस गई। इसके बाद मैंने सेट पर जाना छोड़ दिया। तो वहीं उन्होंने एक बार स्कूल में नाटक में भाग लिया था। इस दौरान वह अपनी लाइन भूल गई थी। इस घटना के बाद उन्होंने लाइट, कैमरा और एक्शन वर्ड से पूरी तरह से दूरी बना ली।
शादीशुदा एक्टर से दिल लगा बैठी थी Shweta Nanda
अमिताभ बच्चन और जया की लाडली श्वेता नंदा (Shweta Nanda) ने भले ही खुद को फिल्मों से दूर रखा। लेकिन वह इंडस्ट्री के लोगों के साथ हमेशा नजर आईं। एक समय में उनके और बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और श्वेता नंदा की नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा हुई थी। दोनों की लव लाइफ को लेकर बॉलीवुड गलियारों में खूब गॉसिप होती थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की नजदीकियां उस वक्त बढ़ गई थीं जब श्वेता अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहने लगी थीं। कहा जाता है कि दोनों इतने क्लोज आ गए थे ऋतिक से मिलने के लिए श्वेता ने अपने पति का घर छोड़ दिया था।
Shweta Nanda को एक्टर साथ कई बार किया जाता था स्पॉट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक बार ऋतिक रोशन बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उस वक्त श्वेता नंदा (Shweta Nanda) एक्टर का हालचाल पूछने के लिए अक्सर उनके घर पर जाया करती थीं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था। खबरें तो यहां तक उड़ने लगी थी कि श्वेता जल्द अपने पति से तलाक लेकर ऋतिक के संग घर बसाने की सोच रही थीं। लेकिन उस वक्त ऋतिक और कंगना के रिलेशनशिप की खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था, जिस वजह से श्वेता नंदा ने अपने कदम पीछे हटा लिए थे।
ये भी पढ़ें: दिन में 100 कप चाय पीता था 150 किलो का ये एक्टर, सेट पर लाकर ही बांध दी थी 10 भैंस