Posted inबॉलीवुड

सलमान खान और शाहरूख खान से भी ज्यादा पैसे वाला हैं ये एक्टर, 3 फिल्में कर छोड़ दी थी इंडस्ट्री

Even After Doing Only 3 Films, This Star Is Bollywood'S Richest Actor

Bollywood’s Richest Actor: फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग से तो फैंस के दिलों में राज करते ही है। इसी के साथ ही ये स्टार्स अपनी एक्टिंग से हो करोड़ों रुपए भी कमाते है। बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज की नेट वर्थ (Bollywood’s Richest Actor) करोड़ों में है। लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा भी एक्टर है जिसने केवल 3 फिल्मों में काम किया है। लेकिन कमाई में मामले में वह सलमान शाहरुख से भी आगे है। तो आइए जानते है कौन है वो एक्टर।

Bollywood’s Richest Actor: कौन है ये एक्टर

Bollywood’S Richest Actor

हम जिस एक्टर की बात कर रहे है। वो फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे गिरीश कुमार तौरानी (Bollywood’s Richest Actor) है। आपको बता दें, गिरीश ने साल 2013 में फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन नजर आई थीं। गिरीश कुमार तौरानी की फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म का गाना ‘जीने लगा हूं’ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था और लोगों के बीच छा गया।

शॉर्ट फिल्म में भी आए नजर

Bollywood’S Richest Actor

फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ के बाद एक्टर ने फिल्म ‘लवशुदा’ में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई। इसके बाद गिरीश कुमार तौरानी ने एक शॉर्ट फिल्म की थी। आपको बता दें, इस बॉलीवुड स्टार का करियर सिर्फ दो फिल्में और एक शॉर्ट फिल्म तक सीमित रह गया। गिरीश कुमार तौरानी (Bollywood’s Richest Actor) ने साल 2016 में अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर सेटल हो गए।

एक्टिंग छोड़ कर रहे ये काम

Bollywood’S Richest Actor

आपको बता दें, गिरीश कुमार तौरानी के कुमार एस तौरानी टिप्स के को-ऑनर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। गिरीश कुमार तौरानी साल 2016 में एक्टिंग को छोड़कर अपने पापा की कंपनी में सीओओ की पोस्ट पर काम कर रहे हैं। गिरीश कुमार तौरानी अपने पापा कुमार एस तौरानी और चाचा रमेश तौरानी के साथ बिजनेस संभाल रहे हैं। इस तरह से गिरीश कुमार तौरानी (Bollywood’s Richest Actor) 4700 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाली कंपनी के उत्तराधिकारी हैं।

काव्या मारन नहीं, विराट कोहली की मालकिन हैं सबसे ज्यादा अमीर, शाहरूख खान जैसे दस स्टार्स को रखती हैं अपना गार्ड बना कर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version