Posted inबॉलीवुड

हानिया आमिर संग काम के बाद भी नहीं घटा चार्म, दिलजीत दोसांझ ने करोड़ों में साइन की ये नई फिल्म

Even-After-Working-With-Hania-Aamir-The-Charm-Did-Not-Decrease-Diljit-Dosanjh-Signed-This-New-Film-For-Crores

Diljit Dosanjh: पंजाबी मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। हाल ही में उनकी फिल्म सरदार जी 3 रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया था। हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग और बायकॉट कैंपेन का सामना करना पड़ा।

नतीजन उनकी यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई थी। इन विवादों के बीच दिलजीत का चार्म नहीं घटा है, और उन्होंने एक और फिल्म साइन कर ली है।

दिलजीत दोसांझ ने साइन की करोड़ों की फिल्म

Diljit Dosanjh

दरअसल सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर के साथ काम करने के बाद पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को काफी ट्रोलिंग का सामना करना बड़ा था। फैंस ने उन्हें बॉयकॉट करने की बात भी कही थी, हालांकि इन सब विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने करोड़ों की फिल्म साइन कर ली है।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ को साइन कर लिया है। खबरों की माने तो फिल्म करोड़ों रुपए के बजट में तैयार होनी है। जिसकी शूटिंग अक्टूबर से ग्रीस, इटली और भारत की अलग- अलग लोकेशन हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक बार चार्ज और 500 KM सफर, 2025 में लॉन्च होंगी ये टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें

Diljit ने लिया बड़ा फैसला

हालांकि, इस खुशखबरी के कुछ ही समय बाद एक नया मोड आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने ‘नो एंट्री 2’ से खुद को अलग कर लिया है। जिसकी वजह क्रिएटिव मतभेद बताई जा रही है। अब दिलजीत के बाहर होने से फिल्म की कास्टिंग और प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और मेकर्स नए लीड एक्टर की तलाश में जुटे हुए है।

सरदार जी 3 में हानिया अमीर के साथ काम करने के बाद भले ही पंजाबी सिंगर विवादों में घिरे हुए हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा है। वह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी मजबूत पहचान बना चुके है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘नो एंट्री 2’ उनकी जगह कौन लेगा।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: 22 की उम्र…और देश के लिए हंसते-हंसते दे दी जान, वो फ्रीडम फाइटर्स जिनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version