Falaq Naaz: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मशहूर अभिनेत्री फलक नाज (Falaq Naaz) ने एक बेहद विवादित वीडियो शेयर किया है. खुद मुस्लिम होने के बावजूद अभिनेत्री ने दूसरे मुसलमानों पर सवाल उठाए हैं. अब फलक नाज का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. हिंदू हो या मुसलमान, उनकी बातें सुनकर सबके कान खड़े हो गए हैं. अब फलक नाज ने मुसलमानों को किस बात पर फटकार लगाई है? आइए अब हम भी जान लें.
पाकिस्तानी फॉलोअर्स गिरने का डर
फलक नाज (Falaq Naaz) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं वीडियो नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन मैं खुद पर काबू नहीं रख पाई। मुझे उन लोगों पर बहुत दुख और गुस्सा है, जो मेरे साथी मुस्लिम एक्टर हैं, जो कुछ नहीं कह रहे हैं.शायद इस डर से कि उनके लक्षित दर्शक बड़ी संख्या में पड़ोसी देश पाकिस्तान से आते हैं, उनके फ़ॉलोअर्स कम हो सकते हैं।
उनके अकाउंट की पहुँच कम हो सकती है। अगर उन लोगों को बुरा लगा तो क्या होगा? मैं सोच रहा था कि हमारे देश में हमारे हिंदू भाई-बहन मुसलमानों पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते हैं?
Also Read…IPL 2025 स्थगित होने से BCCI को लगी करोड़ों की चपत, हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है नुकसान
भारत में हिन्दू मुसलमानों पर भरोसा क्यों नहीं करते?
फलक नाज (Falaq Naaz) ने आगे कहा, ‘इसका जवाब मुझे अब समझ में आ रहा है, वो ऐसा नहीं कर पाते हैं क्योंकि जब ऐसे हालात बनते हैं तो इन लोगों की वजह से इस इंडस्ट्री में मेरे जो भी मुस्लिम भाई-बहन हैं (बाकी का मुझे पता नहीं) वो ऐसे वक्त में कुछ नहीं कहते हैं. तो मुझे लगता है कि आप उन पर विश्वास नहीं करेंगे, आपको उन्हें मनाना होगा। आपको उनका विश्वास अर्जित करना होगा और शायद यही कारण है कि कहीं न कहीं वे हमारे समुदाय पर विश्वास नहीं करते हैं.
मैं बहुत दुखी हूँ. मैं तुमसे कहता हूँ कि तुम मुसलमान होने के नारे लगाते हो, तुम कहते हो कि हमसे बड़ा कोई मुसलमान नहीं है। मुसलमानों में कहा जाता है कि सबसे पहले तुम्हें अपने देश से प्यार करना चाहिए, उसके बाद तुम्हें दूसरी चीज़ों के बारे में सोचना चाहिए। तो वो प्यार कहाँ गया? वो जुनून कहाँ चला गया?
क्यों नहीं खोल रहा खून ?
फलक नाज (Falaq Naaz) ने आगे बेबाकी से कहा, ‘अगर आप पाकिस्तानी लोगों से इतने ही जुनूनी हैं, तो मैं आपसे सहमत हूं… बस उन बड़े पाकिस्तानी अभिनेताओं के बारे में जानें जिन्होंने भारत में बहुत काम किया है और उनके बड़ी संख्या में अनुयायी हैं. मैं कुछ लोगों को फॉलो करता था, वो वहां बैठकर अपने देश का समर्थन कर रहे थे, जबकि उनके देश ने ही इसकी शुरुआत की थी, फिर भी वो समर्थन कर रहे हैं, तो आपका खून क्यों नहीं खौल रहा है?
आप अपने देश का समर्थन क्यों नहीं कर पा रहे हैं? आपका देश हर तरह से आपके साथ है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप कुछ नहीं बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कुछ भी पोस्ट करने की हिम्मत किसी को कैसे हुई?
Also read…6,4,4,4,4,4,4,4… श्रीलंका का नया रन मशीन! बल्लेबाज़ ने अकेले ठोके 374 रन, बना क्रिकेट का नया बादशाह