Posted inबॉलीवुड

मशहूर एक्टर का करियर हुआ खत्म, ड्रग्स मामले में सुबह-सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार

Famous-Actors-Career-Ended-Police-Arrested-Him-Early-In-The-Morning-In-A-Drugs-Case
The career of the famous actor ended

Actor: तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर श्रीकांत को पुलिस ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया है। एक्टर पर कोकीन खरीदने का आरोप है और पुलिस उनसे इस बारे में पूछताछ कर रही है. तो चलिए आगे जानते हैं कौन हैं वो मशहूर एक्टर (Actor) जिनका करियर खत्म हो गया और पुलिस ने उन्हें ड्रग्स केस में सुबह-सुबह गिरफ्तार कर लिया?

इस एक्टर को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक्टर (Actor) कोई और नहीं बल्कि साउथ के मशहूर एक्टर श्रीकांत हैं। उन्हें बार में हुई मारपीट और ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इससे पहले नुंगमबक्कम के एक बार में झगड़े के बाद ड्रग्स लेने के आरोप में पूर्व एआईएडीएमके सदस्य प्रसाद को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर श्रीकांत को कोकीन और अन्य ड्रग्स की आपूर्ति करने का दावा किया।

Also Read…राहुल और ऋषभ ने ढहाया अंग्रेजों पर कहर, दो शतकों की मदद से बड़े स्कोर तक पंहुचा भारत, देखिए चौथे दिन की पूरी कहानी

जानें पूरा मामला

साउथ इंडियन एक्टर (Actor) श्रीकांत पर 12,000 रुपये में एक ग्राम कोकीन खरीदने का आरोप है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए अभिनेता को हिरासत में लिया है। ड्रग्स की जांच के लिए श्रीकांत का ब्लड टेस्ट भी लिया गया है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अभिनेता के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Actor का करियर

Actor Srikanth

श्रीकांत को तेलुगु फिल्मों में श्रीराम के नाम से जाना जाता है. फिल्मों में आने से पहले वे एक मॉडल थे. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1999 में के बालाचंदर के टीवी शो जन्नल- मारबू कविथैगल से की थी. इसके बाद उन्होंने 2002 में तमिल फिल्म रोजा कूटम से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। एक्टर (Actor) श्रीकांत 2003 की फिल्म ओकारिकी ओकारू से तमिल में डेब्यू करने में कामयाब रहे।

इन फिल्मों में आए नजर

श्रीकांत ने काना कांडेन, ओरु नाल कानावु, बाम्बारा कन्नाले, मनसेल्लम, वर्नजालम, मर्करी पुक्कल, ईस्ट कोस्ट रोड, पू, सथुरंगम और नानबन जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्टर (Actor) श्रीकांत को आखिरी बार तमिल फिल्म कोनजम कधल कोनजम मोधल और तेलुगु फिल्म एर्राचेरा में देखा गया था। इसके अलावा वह जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज हरिकथा में भी नजर आए थे।

Also Read…ट्रंप के सीजफायर ऐलान के बाद भी नहीं रूका युद्ध, चंद घंटे बाद ही ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version