Actor’s: 12 साल की उम्र में नौकरी पाना किसी भी बच्चे के लिए सपना हो सकता है और सोचिए अगर उस नौकरी की पहली सैलरी 1 करोड़ रुपये हो! इस मशहूर एक्टर (Actor’s) की बेटी ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. इस उम्र में इतनी बड़ी रकम मिलने पर, जहाँ कोई भी अपनी पसंद की चीज़ें खरीद सकता है, इस लड़की ने पूरी रकम दान में दे दी. तो चलिए इसी बीच जानते हैं कि वह कौन स्टार है जिसकी बेटी ने अपनी कमाई से 1 करोड़ रुपए दान किए हैं?
इस मशहूर स्टार की बेटी
सितारा घट्टामनेनी का नाम शायद आप न जानते हों, लेकिन अगर हम कहें कि वह एक स्टार किड हैं, तो आपका दिमाग जरूर घूमने लगेगा। वह कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की बेटी हैं, जिन्होंने ममूटी के साथ फिल्म ‘एझुपुन्ना थरकन’ से डेब्यू किया था. सुपरस्टार महेश बाबू से शादी के बाद, उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अपने परिवार के साथ समय बिताने लगीं। इस जोड़े के अब दो बच्चे हैं, और एक्टर (Actor’s) की 12 साल की बेटी की पहली सैलरी चर्चा का विषय बन गई है.
पहली सैलरी एक करोड़
कुछ दिन पहले एक्टर (Actor’s) महेश बाबू अपनी पत्नी नम्रता और बच्चों सितारा और गौतम के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. पिछले रविवार को परिवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया. महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा साल 2023 में एक प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी. सितारा का फोटोशूट न्यूयॉर्क के ‘टाइम्स स्क्वायर’ में हुआ था. इसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये मिले थे.
एक्टर की बेटी ने दान की अपनी कमाई
सितारा की पूरी राशि दान में देने की पहल की सराहना हो रही है. सितारा अपने पिता महेश बाबू के संगीत वीडियो में और ‘फ्रोजन 2’ के तेलुगु संस्करण में बेबी एल्सा के किरदार को आवाज़ देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं. वहीं, उनके बेटे गौतम न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से चार साल का इंटीग्रेटेड ड्रामा कोर्स कर रहे हैं. गौतम ने एक्टर (Actor’s) महेश बाबू की फिल्म ‘नेनोक्कादीन’ में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था. गौतम फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं और भविष्य में फिल्मों में भी काम कर सकते हैं.
महेश बाबू और नम्रता की शादी फरवरी 2005 में हुई थी. उनके बेटे गौतम का जन्म 2006 में और बेटी सितारा का जन्म 2012 में हुआ था. महेश बाबू अगली बार राजामौली की फिल्म SSMB29 में नज़र आएंगे। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रियंका चोपड़ा और आर. माधवन भी हैं.
Also Read…घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ, आसान तरीके गांव वालों के लिए, कुछ ही महीनों में बन सकते हैं लखपति