Posted inबॉलीवुड

टीवी के फेमस चेहरे बॉलीवुड में पड़े फीके, जय से करण कुंद्रा तक बॉलीवुड में हुए फ्लॉप

टीवी के फेमस चेहरे बॉलीवुड में पड़े फीके, जय से करण कुंद्रा तक बॉलीवुड में हुए फ्लॉप

मुंबई: टीवी के कई ऐसे स्टार्स हैं जो बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. जिसमें दिगंग्त एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, मृणाल ठाकुर, यमी गौतम, प्राची देसाई, मौनी रॉय जैसे एक्टर्स फ़िल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. लेकिन और भी कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो टीवी का बड़ा नाम होने के बाद भी बॉलीवुड में नहीं टिक पाए.

टीवी शो के सबके चहेते ये स्टार्स बड़े अरमानों के साथ फिल्मों में गए थे, लेकिन उनके हाथ कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई. इन एक्टर्स को दर्शकों से टीवी पर तो प्यार मिला, लेकिन जब बात फिल्मों की आई तो उनकी एक्टिंग किसी को नहीं भायी. चलिए आज जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में, जो छोटे पर्टे पर रहे हिट तो बड़े पर्दे साबित हुए सुपर फ्लॉप.

जय भानुशाली

टीवी एक्टर होने के साथ-साथ जय भानुशाली आज इंडस्ट्री के फेमस एंकर भी बन चुके हैं. बॉलीवुड में उन्होंने हेट स्टोरी 2 से सुरवीन चांवला के साथ डेब्यू किया था. फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. जिसके बाद जय ने टीवी पर फिर से वापसी कर ली.

करण कुंद्रा

टीवी के हैंसम हंक करण कुंद्रा बिग बॉस के घर दिखाई दे रहे हैं. करण कुंद्रा एकता कपूर के शो कितनी मोहब्बत है से घर घर में फेमस हुए थे. करण को टीवी की दुनिया में बहुत पसंद किया जाता है

जानकारी के मुताबिक बता दें करण कुंद्रा ने अब तक कई सारे शोज भी होस्ट कर चुके हैं. साल 2011 में करण ने प्योर पंजाबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म कब आई और गई किसी को पता नहीं चला. इतना ही नहीं करण हॉरर स्टोरी जैसी कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई है.

टीवी के हैंसम हंक करण कुंद्रा फ़िल्मी दुनिया में नहीं जमा पाए अपने पांव, शोज करते हैं होस्ट

मनीष पॉल

टीवी के फेमस होस्ट मनीष पॉल ने तीस मार खान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह मिक्की वायरस फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं. वहीं मनीष को आखिरी बार तेरे बिन लादेन 2 फिल्म में देखा गया, लेकिन लोगों के दिलो में मनीष पॉल एक बॉलीवुड एक्टर के रूप में जगह नहीं बना पाए.

करण सिंह ग्रोवर

टीवी एक्टर व एक्ट्रेस बिपाशा बासु के पति करण सिंह ग्रोवर ने कितनी मस्त है जिंदगी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वह कबूल है मे नजर आए. करण ने साल 2008 में फिल्म भ्रम से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद करण हेट स्टोरी 3 में जरीन खान और शरमन जोशी के साथ नजर आए थे. लेकिन दर्शकों को उनकी एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आई.

कई फिल्मों में काम करने के बाद भी श्रुति सेठ को नहीं मिला लीड एक्ट्रेस का रोल

श्रुति सेठ

मान और शरारात जैसे पॉपुलर टीवी शो की एक्ट्रेस रह चुकी श्रुति सेठ ने फना और राजनीति जैसी फिल्मों काम किया था, लेकिन उन्हें बॉलीवुड कि किसी भी फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल नहीं मिल सका.

आमना शरीफ

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ ने आफताब शिवदासनी के साथ फिल्म आलू चाट से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन आमना की ये फिल्म फ्लॉप हो गई. वहीं इस फिल्म के बाद आमना को एक विलेन फिल्म में एक्टिंग करते देखा गया. हालांकि इसके बाद भी वह अपने पांव बॉलीवुड में नहीं जमा पाई.  जिसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ फिर से रुख किया और कसौटी जिंदगी में कमोलिका के किरदार में नजर आईं.

 

Exit mobile version