Hera Pheri 3 : अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में फिल्म हेरा फेरी का ख्याल आता है। इस फिल्म के दो पार्ट पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं। वहीं अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर अब फैन्स के मन में भी काफी सारे ख्याल बनने शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट मिलने वाला है।
कब रिलीज होगी Hera Pheri 3 ?
दरअसल सुपरस्टार्स अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। तीनों को एक साथ देख फैंस काफी उत्साहित हो गए। फैंस कयास लगाने लगे कि ‘हेरी फेरी 3’ (Hera Pheri 3) की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। ‘हेरी फेरी 3’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। हेरी फेरी के राजू, श्याम और बाबूराव गणपत राव आप्टे की जोड़ी को लेकर एक्स पर यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। राजू, श्याम और बाबूराव गणपत राव आप्टे की जोड़ी बहुत जल्द फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। ऐसे में लग रहा है कि फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में नजर आएगी।
अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी साथ दिखी
हाल ही में तीनों यानी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। इसके बाद से ही लोग इन तीनों की हिट फ्रेंचाइजी हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर दीवाने होने लगे हैं। आपको बता दें कि ये तिकड़ी जल्द ही हेरा फेरी 3 में एक साथ नजर आएगी। फिल्म के दोनों पार्ट ने ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर सुर्खियां बनने से पहले आइए जानते हैं कि पिछले दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की। अब लगता है कि फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तीनों का फोटोज
आज अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।अक्षय कुमार हाल ही में सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ सूरत गए थे। अक्षय ने दोनों को मार्शल आर्ट एकेडमी में इनवाइट किया था। तीनों ने ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri 3) और ‘फिर हेरा फेरी’ में साथ काम किया है। मुंबई एयरपोर्ट के बाहर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी का फोटोज भी वायरल हो रहा है। तीनों को देखकर एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘आखिरकार शानदार तिकड़ी वापस आ गई।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बेहतरीन कॉमेडी फिल्म।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये तीनों बेहतरीन हैं।’
फैन्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, ‘हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) आ रही है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इन्हें साथ देखना एक इमोशनल पल है।’ कई यूजर एक्स पर इनकी साथ में तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। राजू, बाबू भैया और श्याम को सालों बाद एक साथ देखकर फैंस को पुराने दिन याद आ गए जब इन तीनों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ को क्लासिक बनाया था। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताने वाली वेबसाइट के मुताबिक फिल्म का पहला पार्ट 7.50 करोड़ रुपये के बजट में बना था।
फिल्म के पहले दो पार्ट भी हुए सुपरहिट
इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.35 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 21.42 करोड़ रुपये कमाए। अगर फिल्म के प्रॉफिट पर्सेंटेज की गणना करें तो यह करीब 285 फीसदी बैठता है। पहली फिल्म के 6 साल बाद यानी 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म का दूसरा भाग पहली फिल्म से ज्यादा बजट वाला था और कमाई भी ज्यादा हुई थी।
यह फिल्म 18 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.82 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 69.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से भी उम्मीद बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : IND vs SA: संजू-तिलक करेंगे ओपनिंग, सूर्या-रमनदीप-हार्दिक संभालेंगे मिडल ऑर्डर, तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI का ऐलान