3. जैस्मिन भसीन – अली गोनी
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की क्यूट जोड़ी जैस्मिन भसीन और अली गोनी। दोनों एक – दूसरे को काफी समय से जानते थे लेकिन कभी इन्हें अहसास ही नहीं हुआ की ये एक – दूसरे से प्यार करने लगे हैं। बिग बॉस के घर में साथ रहने के बाद ही इन्हें ये फील हुआ की इन दोनों का रिश्ता दोस्त से ज्यादा बढ़ कर हैं। फैंस इन दोनों की जोड़ी को बहुत पंसद करते हैं और इनकी शादी के लिए काफी समय से बेकरार हैं।