Posted inबॉलीवुड

खूबसूरत चेहरा, अमीर घराना – लेकिन दिल में छुपा है दर्द! करोड़ों की मालकिन बनी सास के जुल्म की शिकार

Farah Khan'S Mother-In-Law Used To Make Her Grind Chutney On A Grinding Stone

Farah Khan : दुनिया में सास बहू का रिश्ता बेहद ख़ास और अनोखा होता है। किसी सास-बहू में मां-बेटी सा प्रेम होता है। तो किसी सास-बहू में खटास भी होती है। लेकिन एक ऐसी बहू भी है जो करोड़ों की मालकिन होने के बाद अपनी सास से प्रताड़ित होती रहती है। वह बहू और कोई नहीं बल्कि मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर, डांसर और प्रोड्यूसर फराह खान (Farah Khan) है। फराह खान ने अपनी सास के बारे में चौकाने वाले खुलासे किए थे।

 Farah Khan ने सास के बारे में किया खुलासा

फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों कभी अपने व्लॉग्स को लेकर तो कभी कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर चर्चा में हैं। शो में फराह खान जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। साथ ही वह अपने व्लॉग्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं।

अपने नए व्लॉग में फराह (Farah Khan) की मुलाकात एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना से हुई। इस दौरान फराह ने याद किया कि जब उनकी नई-नई शादी हुई थी तो उनकी सास चाहती थीं कि वह पारंपरिक पत्थर का इस्तेमाल करके मसाले पीसें।

सिलबट्टे पर मसाले पिसवाती थी फराह की सास

फराह खान (Farah Khan) ने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की। हाल ही में उनकी मुलाकात करिश्मा तन्ना से हुई और इस दौरान फराह ने बताया कि शादी के बाद उनकी सास चाहती थीं कि वह पारंपरिक तरीके यानी सिलबट्टे पर मसाले पीसें। उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी सास उन्हें मिक्सर का इस्तेमाल करते देख निराश हो जाती थीं।

फराह खान (Farah Khan) ने अपने नए व्लॉग में करिश्मा तन्ना के साथ खाना बनाते हुए कहा, ‘एक बार मेरी सास ने मुझसे कहा था कि इन मसालों को हाथ से ही पीसना है। इन्हें मिक्सर में मत पीसना।’

फराह ने बताया सास नहीं बनाती उनके लिए खाना

वहीं सेलेब्रिटी मास्टरसेफ के होली स्पेशल एपिसोड के दौरान भी फराह (Farah Khan) ने सास के बारे में चौकाने वाला खुलासा किया था। उनसे पूछा कि उनकी सास उन्हें क्या खिलाती हैं। इस पर फराह ने बड़े ही मजेदार अंदाज में कहा था कि,

‘मेरी सास ने मुझे आज तक कुछ नहीं खिलाया। वह सिर्फ अपने बेटे के लिए खाना लाती हैं। अब जब वह एपिसोड देखेंगी तो कहेंगी तुम्हें मेरा खाना पसंद नहीं है, इसलिए मैं तुम्हें नहीं खिलाती।’

फराह ने बताया क्या है उनकी सास को पसंद

फराह खान (Farah Khan) ने आगे बताया कि उनकी सास मंगलोरियन हैं और उनका खाना ज्यादातर नारियल आधारित होता है। वो बताती हैं कि उनकी सास को उनका चिकन पसंद है। इसलिए वो इडियप्पम, नारियल आधारित चिकन, इडली चटनी जैसी चीजें लाती हैं, लेकिन फराह के लिए नहीं। लेकिन उन्होंने हंसते हुए ये भी कहा कि उनकी (Farah Khan) सास को उनका रोस्ट चिकन कुछ खास पसंद नहीं है।

यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्स को हराने के बाद गदगद नजर आए कप्तान संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ

Exit mobile version