Posted inबॉलीवुड

इन 3 गलतियों के बावजूद Pushpa ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड, Rashmika ने बताया कब आएगी पार्ट-2

Pushpa The Rise Part 2

साउथ के एक्शन स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’  (Pushpa: The Rise) को लेकर काफी सुर्खियों में है। फिल्म ने अब तक पूरी दुनिया भर में 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है। एक तरफ जहां यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। वहीं, इस फिल्म के कई सीन ऐसे है जो दर्शकों को काफी कंफ्यूज भी कर रहे हैं।

फिल्म में इस सीन का कोई मतलब नहीं

गौरतलब है कि, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बावजूद इसके इस फिल्म में कुछ चीजें ऐसी भी दिखाई गई है।  दर्शकों के हिसाब से इस फिल्म में ऐसे सीन का कोई भी मतलब नहीं बनता है। बता दें कि, फिल्म में ऐसा दिखाया गया है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता नहीं होते हैं और वह एक नाजायज औलाद होते हैं।

Pushpa का यह सीन KGF से है मिलता जुलता

फिल्म में यह सीन लोगों को काफी कंफ्यूज कर रहा है। दर्शकों की माने तो कहानी में कई बार इमोशनल ड्रामा को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया है। जिसका, कोई मतलब नहीं बनता। बता दें कि फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) नाजायज होने से इस फिल्म की कहानी पर कोई ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिखा। दर्शकों के मुताबिक पुष्पा की कहानी सुपरस्टार यश के केजीएफ से मिलती जुलती है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) में चंदन की स्मगलिंग को दिखाया गया है। तो, वहीं यश के फिल्म केजीएफ में सोने की खदान की कहानी को दर्शाया गया है।

इस 3 सीन ने दर्शकों को किया कंफ्यूज

वहीं फिल्म पुष्पा (Pushpa) के ये तीन सीन दर्शकों को बहुत ही अटपटे लगे उनके मुताबिक फिल्म में इस सीन का कोई मतलब नही है।

पहला सीन

 ‘पुष्पा’ (Pushpa) की शुरुआत में ही दिखाया गया है कि फिल्म में तीन विलेन होते है। लेकिन तीनों विलेन की खासियत अलग-अलग बताई जाती है। लेकिन कहानी के अंत में तीनों विलेन फिसड्डी साबित होते दिखाए गए हैं। फिल्म का यह सीन भी लोगों को खासा पसंद नहीं आया।

दूसरा सीन

 ‘पुष्पा’ (Pushpa) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के ऑपोजिट साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को दिखाया गया है। जो शुरुआत में ‘पुष्पा’ (Pushpa) यानी अल्लू अर्जुन को बिल्कुल भी पसंद नही करती हैं। लेकिन बाद दोनों का इश्क परवान चढ़ जाता है। हालांकि इस प्यार की शुरुआत पैसे से शुरु होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि रश्मिका पैसे लेकर पुष्पा के साथ हंस कर देखना, किस करना जैसी सारी चीजें करने लगती है। फिल्म का यह सीन दर्शकों को काफी अटपटा लगा उनका मानना है कि पैसे लेकर कौन ऐसा करता है?

तीसरा सीन

फिल्म ‘पुष्पा’  के आखिर में भंवर सिंह के नाम से एक दमदार विलेन की एंट्री को दिखाया गया है, जो एक पुलिस ऑफिसर होता है। लेकिन फिल्म के आखिर में भंवर सिंह की एंट्री भी लोगों को काफी कंफ्यूज करती नजर आई।

जल्द आ सकती है पुष्पा-2

हालांकि कुछ कमियों के बावजूद भी फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि इस फिल्म को देखने के बाद लोग इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से पूछा गया कि अगले पार्ट की शूटिंग कब होने वाली है तो उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता कि मैं ये रिवील भी कर सकती हूं या नहीं, लेकिन जल्द ही।” उनके इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले कुछ ही दिनों में हमें ‘पुष्पा’ (Pushpa) पार्ट – 2 से कुछ अपडेट सुनने या देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version