Posted inबॉलीवुड

उम्र सिर्फ एक नंबर! 50, 60 और 70 की उम्र में भी बाप बने ये 4 बॉलीवुड सुपरस्टार्स

Film Superstars

Film Superstars: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सुपरस्टार्स (Film Superstars) हैं जो देर से शादी या अपने पार्टनर के बीच उम्र के अंतर के कारण अधिक उम्र में पिता बने हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने 40 की उम्र पार करने के बाद पिता बनने की खुशी महसूस की है। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो उम्र की परवाह किए बिना अधेड़ उम्र में पिता बने हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो फ़िल्मी सुपरस्टार्स (Film Superstars) जो आधी उम्र पार करने के बाद पिता बने।

सैफ अली खान

फिल्म सुपरस्टार (Film Superstars) सैफ अली खान चार बच्चों के पिता हैं। उनकी पत्नी करीना कपूर खान के साथ अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान को जिन्दगी में लाए है। दूसरे बेटे के जन्म के समय सैफ अली खान 50 साल के थे। आपको बता दें कि सैफ के अपनी पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं। वहीं करीना के साथ सैफ के दो बच्च्चे तैमूर और जहांगीर है।

संजय दत्त

बॉलीवुड अभिनेता (Film Superstars) संजय दत्त 51 साल की उम्र में पिता बने थे। उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने 2010 में जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा को जन्म दिया। इससे पहले संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से एक बेटी त्रिशाला दत्त है। जो 33 साल की है। आपको बता दें कि संजय की पहली पत्नी ऋचा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी। अब संजय अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ जिंदगी जी रहे हैं।

शाहरुख खान

बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह के नाम से मशहूर सुपरस्टार (Film Superstars) शाहरुख खान भी 47 साल की उम्र में अबराम के पिता बने थे। आपको बता दें कि अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। शाहरुख और उनके परिवार ने अबराम का स्वागत किया था। शाहरुख़ के घर में तीन बच्चें है जिसमें बड़े बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान हैं। वहीं अबराम भी सुर्ख़ियों में रहते हैं।

आमिर खान

फिल्म सुपरस्टार (Film Superstars) आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ पिता बनने का सुख पाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया। उनके बेटे आजाद का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ। आजाद राव के जन्म के वक्त आमिर खान 46 साल के थे। वहीं पहली पत्नी से आमिर के एक बेटा और एक बेटी है।

यह भी पढ़ें : रात को बीड़ी बेचकर सोया, सुबह बना करोड़पति, जानिए इस शख्स की हैरान कर देने वाली कहानी

Exit mobile version